Home Blog इंटरनेट चलाने के लिए नहीं दिया हॉटस्पॉट तो पति ने पत्नी की...

इंटरनेट चलाने के लिए नहीं दिया हॉटस्पॉट तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या ,पति बोला फोन चलाना है नेट ऑन कर , पत्नी बोली अभी व्यस्त हु l

0

Husband kills wife because she did not provide hotspot to use internet, husband said he wants to use phone, turn on internet, wife said I am busy right now

हरियाणा के रोहतक में इस बात के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि पत्नी ने अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट हॉटस्पॉट शेयर करने से मना कर दिया। थाना बहु अकबरपुर के मदीना गांव में हुए रेखा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जिस हथियार से पत्नी की हत्या की थी वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी पति अजय से कई हथियार मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को घर के पास से ही गिरफ्तार किया है।

Ro No- 13028/187

बहु अकबरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मदीना गांव में रेखा की हत्या कर दी गई थी। रेखा के भाई राजेश ने बहन की हत्या का आरोप उसके पति अजय और ससुर पर लगाया था। पुलिस ने अजय को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया था।

हरियाणा के रोहतक जिले के मदीना गांव में रेखा हर रोज की तरह 30 जुलाई को भी अपने घर के काम में व्यस्त थी. दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास अपने घर के आंगन में पशुओं के बाड़े की सफाई कर रही थी, तभी उसके पति अजय ने कहा कि वह अपने फोन (Mobile Phone) का हॉटस्पॉट ऑन कर दे और उसे अपने मोबाइल में नेट चलाना है. रेखा ने उस वक्त काम में व्यस्त होने का हवाला देकर अजय को मना कर दिया. दोनों के बीच में इस बात को लेकर कहासुनी हो गई और हॉटस्पॉट (Hotspot) ऑन न करने की यह छोटी-सी बात अजय को इतनी चुभ गई कि वह घर के अंदर रखा धारदार हथियार उठा लाया और रेखा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया और आस-पड़ोस के लोगों को इसका पता लगा तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल देखकर दंग रह गई. घर के आंगन में रेखा की लाश पड़ी थी. पुलिस ने तुरंत मौका मुआयना करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया.रेखा रोहतक के ही कसरेंटी गांव की रहने वाली थी.

रेखा के भाई राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 साल पहले उसकी बहन की शादी मदीना गांव के अजय के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं और अजय खेती-बाड़ी का काम ही करता है और उसका सनकी स्वभाव था. अक्सर झगड़ा करता रहता था और पूरा दिन मोबाइल चलाता रहता है और अगर कोई उसे टोक दे तो उसे काफी गुस्सा आता है. उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि वह इस तरह की वारदात को भी अंजाम दे सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here