Home Blog NEET UG 2024: SC का आया फैसला ,दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा,...

NEET UG 2024: SC का आया फैसला ,दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा, SC ने कहा- यह सिस्टमैटिक नाकामी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी 2024 पर क्या फैसला सुनाया?

0

NEET UG 2024: SC’s decision came, NEET exam will not be held again, SC said – this is not a systematic failure, what decision did the Supreme Court give on NEET UG 2024?

नई दिल्ली। नीट यूजी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज (2 अगस्त) विस्तार से फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि सभी दलीलों को सुनने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया है पेपर लीक का मामला सिस्टमैटिक फेलयर नहीं है। कोर्ट ने कहा कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर नहीं हुआ है।

Ro.No - 13207/134

पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

लीक का मामला केवल पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी। कोर्ट ने कहा था कि इस बात का पर्याप्त सबूत नहीं है कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन हुआ है।

नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी। इसके बाद 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट सामने आने के बाद कई छात्रों ने सु्प्रीम कोर्ट में परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ याचिका दायर की थी।
CJI – कमेटी एक मजबूत शिकायत निवारण तंत्र की सिफारिश करेगी

सीजेआई ने कहा कि कमेटी डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल की सिफारिश करेगी ताकि सभी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहे और लीक से भी बचा जा सके. इलेक्ट्रॉनिक फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड किए जाएंगे. साइबर सुरक्षा को ऑडिट करना भी जरूरी है. साइबर सुरक्षा उपायों के नवीनतम रुझानों का पालन किया जाना चाहिए. नीति और हितधारक जुड़ाव का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि जो भी परेशानियां हों, उन्हें संभालने में NTA सक्षम हो. दिव्यांगों के लिए प्रवेश में बाधा कम करने के लिए उपायों की सिफारिश करें ताकि समानता हो.

नीट यूजी पेपर को भेजने के लिए हो नई व्यवस्था

सीजेआई ने नीट यूजी पर फैसला सुनाते हुए कहा कि पेपर को खुले ई-रिक्शा के बजाय रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम के साथ बंद वाहन में भेजे जाने की व्यवस्था पर विचार किया जाना चाहिए. कमेटी छात्रों की मेंटल हेल्थ से जुड़े कार्यक्रमों के लिए योजनाओं की सिफारिश करेगी. एनटीए सदस्यों, परीक्षकों, कर्मचारियों आदि के प्रशिक्षण की व्यवहार्यता पर विचार करेगी ताकि सभी परीक्षा की अखंडता को अच्छी तरह से संभालने के लिए सुसज्जित हों.

सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी 2024 पर क्या फैसला सुनाया?

1- एग्जाम देने वाले कैंडिडेट की पहचान सुनिश्चित करना.

2- नीट यूजी पेपर लीक को रोकने के लिए स्टोरेज के लिए SOP तैयार करना.

3- अगर किसी की शिकायत का निवारण SC के फैसले से हुआ है तो वो HC जा सकता है.

4- हमारा निष्कर्ष है कि पेपर लीक systematic नहीं है.

5- पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है.

6- NTA को आगे के लिए ध्यान रखते हुए इस इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए.

7- हम NEET यूजी री एग्जाम की मांग को खारिज कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here