Delhi school again received bomb threat, e-mail came late at night, entire campus was evacuated, panic ensued
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए दी गई है। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
पुलिस टीम ने स्कूल में चलाया तलाशी अभियान
स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाए जाने की बात फर्जी निकली है। स्कूल परिसर में गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है, कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.
समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया, “हमें देर रात एक ईमेल मिला था, जिसे आज सुबह जल्दी ही चेक किया गया. एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल मिलने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को बाहर निकाल लिया. हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया, और हम पुलिस के आभारी हैं, उन्होंने तुरंत आकर हमारी बहुत मदद की.”
शालिनी अग्रवाल ने बताया कि यहां शायद ही कोई छात्र हो, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को लेने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां है और वे परिसर की जांच कर रहे हैं. अभिभावकों में बिल्कुल भी घबराहट नहीं थी.
इससे पहले भी दी गई थी धमकी
इससे पहले बीते 30 अप्रैल को भी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. हालांकि जांच के बाद पुलिस के कुछ भी नहीं मिला था. पुलिस ने बताया था कि बम की धमकी का हॉक्स कॉल किया गया था.