Ayodhya gang rape case: Victim’s mother met CM Yogi in , CM said- strict action will be taken against SP leader, when the teenager became pregnant, the ‘secret’ was revealed… know what is the case of rape of a 12-year-old girl
लखनऊ। अयोध्या गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया है कि सपा नेता मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कल उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी अयोध्या गैंगरेप का मामला गूंजा था।


विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले के आरोपियों के लिए ‘बुलेट’ ट्रेन चलाने की बात कही थी। इस वक्तव्य के जरिए योगी ने सपा पर निशाना साधा था। आज सीएम ने पीड़िता की मां को भरोसा दिलाया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला आरोपित सपा सांसद का करीबी है। सपा ने अब तक इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद से इस मामले से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया था कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है।
सपा महिला सुरक्षा के लिए खतरा: सीएम योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। उन्होंने कहा कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश प्रसाद का करीबी है।
यह मामला तब खुला जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई 2 महीने के बाद लड़की ने अपने परिजनों को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, तब उसके परिजन डॉक्टर के पास ले गए, जहां पर जांच के बाद लड़की गर्भवती पाई गई.
लड़की ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद शिकायत पुलिस तक पहुंची. परिजनों ने बताया कि पहले सपा नेता का नाम निकालने के बाद, मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई, लेकिन एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद सपा नेता व उसके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. नाबालिक लड़की निषाद समुदाय से आती है, सपा नेता व बेकरी मालिक मोहम्मद मोइद उसके कर्मचारी राजू के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज है.
हालांकि अभी तक पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, सपा नेता भदरसा का नगर अध्यक्ष है और भदरसा में ही वह बेकरी चलाता है. आरोप है कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में बेकरी में नौकरी देने का झांसा देकर मालिक और वहां काम करने वाले युवक ने दो माह तक किशोरी को हवस का शिकार बनाया, जब वह अब गर्भवती हो गई तो उसे धमकाया. किशोरी के परिजन ने पूराकलंदर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
किशोरी की मां ने पूराकलंदर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री खेत में कार्य कर रही थी. जिसे राजू नामक व्यक्ति, जो पास की बेकरी में कार्य करता था उसने बेकरी में बुलाया. बेकरी मालिक मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू ने वीडियो बनाया और फिर किशोरी को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर, राजू ने दो माह में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके गर्भवती होने पर पीड़िता की मां ने राजू और मोईद से बात की. आरोप है कि दोनों ने उन्हें भगा दिया. धमकी दी कि कहीं मुंह खोलोगी तो जान से मार देंगे.
योगी ने कहा- मुझे प्रतिष्ठा नहीं चाहिए
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है. ये अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं, जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं, मेरा दायित्व बनता है… मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, कतई नहीं. मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे. इसीलिए मैं यहां पर आया हूं. ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है. ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो अपने मठ में मिल जाती. कोई आवश्यकता नहीं है मुझे.’