The culprit is the Congress, continuous action is being taken in Chhattisgarh too’, CM Vishnu Dev Sai’s big statement on Rahul’s post… said- the culprits will not be spared, no matter who they are…
raipur news। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर सीएम विष्णुदेव साय CM Vishnudev Sai ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करके कांग्रेस ने बड़ा पाप किया है. किसी का निमंत्रण नहीं ठुकराना चाहिए. कार्यक्रम में जाए, नहीं जाए ये व्यक्ति पर निर्भर करता है. यह बहुत गलत बात है, हम इसकी निंदा करते हैं.
chhattisgarh news नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक्स पोस्ट पर सीएम साय ने कहा, जो भी दोषीदार हैं, जो भी अपराधी है, उन पर कार्रवाई तो निश्चित होगी. Ed व अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है, दोषीदार कितने भी बड़े हो, बख्से नहीं जाएंगे. मिनी उद्योग को लेकर होनी वाली मीटिंग को लेकर सीएम साय ने कहा, लगातार संपर्क में हैं, जल्द सामाधान निकलेगा.
रायपुर। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा था कि, “ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ED का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। मैं उन्हें चाय और बिस्कुट खिलाऊंगा।’ जिसको लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होकर रहेगी।