Home Blog इस फिल्म में 9 मिनट के सीन के लिए R Madhavan को...

इस फिल्म में 9 मिनट के सीन के लिए R Madhavan को लगानी पड़ी थी डेढ़ लाख की विग,बेहद दिलचस्प थी वजह, आमिर खान के कारण लेना पड़ा था फैसला

0

For a 9 minute scene in this film, R Madhavan had to wear a wig worth Rs. 1.5 lakhs, the reason was very interesting, the decision had to be taken because of Aamir Khan

Rang De Basanti Kissa: आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर है. जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको आमिर खान और आर माधवन का दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं.अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं आमिर खान और आर माधवन की फिल्म एपिक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की. जिसमें माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ का किरदार निभाया था. जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको फिल्म का वो किस्सा बताएंगे. जो आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा.
दरअसल आर माधवन का फिल्म में कुछ ही देर का रोल था. लेकिन उन्होंने इसके जरिए दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी थी.

Ro No- 13028/187

वहीं एक इंटरव्यू में माधवन ने इस फिल्म को खुलकर बात की थी औऱ अपने रोल को लेकर एक चौंकान देने वाला खुलासा किया था.

सिर्फ 9 मिनट का था माधवन का रोल

आर माधवन ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ का रोल प्ले किया था, जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं। इस पूरी फिल्म में आर माधवन का रोल केवल 9 मिनट का था। वह सोहा अली खान के मंगेतर के रोल में थे। एक इंटरव्यू के दौरान कभी माधवन ने बताया था कि वह इन 9 मिनटों के लिए भी विग लगाए हुए थे।

विग लगाकर माधवन ने की थी ‘रंग दे बसंती’

दरअसल, जब माधवन ‘रंग दे बसंती’ की शूटिंग कर रहे थे, उसी वक्त वह किसी और फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे, जिसमें उनका अलग हेयरस्टाइल था। इसलिए ‘रंग दे बसंती’ के लिए वह कोई और हेयरस्टाइल नहीं रख सकते हैं। तब आमिर खान उनके लिए डेढ़ लाख की विग मंगवाई।

आमिर ने माधवन के सारे बाल चिपकाए और उन्हें विग पहनाया। इसके बाद एक्टर आर्मी ऑफिसर के अपने रोल के लिए तैयार होते और शूट कर पाते।

एक्टर ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में पूरे टाइम विग लगाकर रखी थी. क्योंकि जब उनको ये फिल्म ऑफर की गई तो वो किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उसमें उनका हेयरस्टाइल एकदम अलग था. जिसे वो चेंज नहीं कर सकते थे.

इसलिए आर माधवन ने पहले इस रोल के लिए मना कर दिया था. इसके बाद आमिर ने इस समस्या का हल निकाला और एक्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए की विग मंगवाई.

इसके बाद आमिर खान ने माधवन के सारे बाल चिपका दिए और उसपर विग लगा दी. इस तरह से एक्टर ने फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार को निभाया था.

बता दें कि आर माधवन से पहले फिल्म का ये रोल शाहरुख खान को ऑफर की गई थी. लेकिन उस वक्त एक्टर ‘स्वदेश’ की शूटिंग में बिजी थे. इसलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.
बता दें कि आमिर खान और आर माधवन की जोड़ी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में भी नजर आई थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here