Home Blog प्रयागराज से नई दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में...

प्रयागराज से नई दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में पहली बार लगेंगे जनरल कोच,महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा,आज ट्रेन मैनेजर करेंगे मंथन

0

For the first time, general coaches will be installed in Humsafar Express going from Prayagraj to New Delhi and Anand Vihar, devotees will get special facilities in Maha Kumbh, today the train manager will brainstorm

साधारण कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई दिल्ली जाने के लिए अब उन्हें हमसफर एक्सप्रेस में भी जगह मिल जाएगी। महाकुंभ से पहले हमसफर एक्सप्रेस में साधारण कोच जोड़ा जाएगा।

Ro No- 13028/187

नए बदलाव के क्रम में तीन साधारण कोच इसमें बढ़ा दिए जाएंगे और कोच की संख्या 24 हो जाएगी। रेल सूत्रों के अनुसार जनरल के साथ स्लीपर श्रेणी के कोच की संख्या को बढ़ाने पर भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि इसके लिए उसे एसी थ्री के कोच संख्या में कमी करनी होगी, अथवा जनरल कोच तीन की जगह सिर्फ दो ही लगाए जाएंगे।
इससे प्रीमियम श्रेणी में यह एनसीआर की पहली जनरल कोच वाली ट्रेन बन जाएगी। इससे पहले भी इसी ट्रेन में पहली बार स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा गया था। जिससे यह एनसीआर की पहली स्लीपर कोच वाली हमसफर ट्रेन बनी थी। अभी इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं। जिसमें एसी थ्री के 13, स्लीपर के चार कोच हैं। जबकि दो कोच जनरेटर यान के हैं।

पहले जब हमसफर का संचालन शुरू हुआ तब इसमें सभी एसी थ्री श्रेणी के ही कोच थे। तब इसमें स्लीपर श्रेणी का कोच न होने का मुद्दा अमर उजाला की ओर से उठाया गया था। उसका असर यह रहा कि रेलवे बोर्ड ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए पहली बार हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच जोड़े जाने का नोटिफिकेशन जारी किया।
14 सितंबर 2019 को प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर में पहली बार स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा गया। तब यह देश की पहली स्लीपर कोच वाली हमसफर ट्रेन बनी। अब इसी तर्ज पर इसमें जनरल कोच जोड़े जाने की कवायद प्रयागराज मंडल ने शुरू की है। इस बारे में डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी का कहना है कि प्रयास किया जाएगा कि हमसफर एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी का कोच जोड़ा जाए।

प्रयागराज के बाद जाकर उससे पहले नई दिल्ली पहुंचती है हमसफर

प्रयागराज एक्सप्रेस के बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की दूसरी पसंदीदा ट्रेन हमसफर एक्सप्रेेस ही है। इसकी रवानगी प्रयागराज एक्सप्रेस के छूटने के 20 मिनट बाद रात 10:30 बजे होती है। प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली सुबह सात बजे पहुंचती है, जबकि हमसफर एक्सप्रेस उससे 50 मिनट पहले सुबह 6:10 बजे ही नई दिल्ली पहुंच जाती है।

आज ट्रेन मैनेजर करेंगे मंथन

देश भर में उठे लोको पायलटों के मुद्दे के बीच रविवार को ट्रेन मैनेजर (ट्रेन गार्ड) अपने ड्यूटी के घंटे, नियम, उपयोगिता आदि पर मंथन करेंगे। इसके लिए आल इंडिया गार्ड काउंसिल की प्रयागराज में बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रयागराज शाखा के केंद्रीय वर्किंग कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।
बैठक के बाद संरक्षा संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। बैठक में ट्रेन मैनेजर की रेल में उपयोगिता, इनिशियल ग्रेड पे 4200 होना आदि शामिल हैं। नीरज जोशी ने बताया कि ट्रेन मैनेजर के समक्ष कई समस्याएं और कई मांगे लंबित हैं। इसके लिए नए प्रस्ताव रखें जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here