Joint Collector Mithlesh Donde arrived to inspect Saraswati Higher Secondary School
सौरभ बरवाड़@भाटापारा : – शासन के मनसानुरूप भाटापारा क्षेत्र के अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की विगत सत्र 2022 – 23 से 2024 – 25 की उपस्थिति एवं आर.टी.ई . विद्यार्थीयों की प्रवेश सम्बंधित स्थिति की जानकारी हेतु संयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे ने शहर के सूरजपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया । डोण्डे ने उक्त स्कूल के प्राचार्य टेकराम वर्मा से शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ , स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों की संख्या , स्कूल में विद्यार्थियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव , परिवहन संबंधित सुविधा ,किसी प्रकार की अन्य फीस सहित स्कूल में होने वाली समस्याओं का विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई । जिस पर संस्था के प्राचार्य टेक राम वर्मा ने स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 552 बताई गई एवं आई .टी .ई. छात्रों की संख्या 17 बताई गई एवं 11 विद्यार्थियों ने आई .टी . ई . कोटे से ऑनलाइन आवेदन किए हैं । साथ ही शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के लाभ हेतु संस्था के द्वारा कभी मांग नहीं किया गया , इसलिए शासन की योजनाओं का केवल निशुल्क पाठ्य पुस्तक हमें प्राप्त होती है । इसके अलावा संस्था की आवश्यकता एवं विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्कूल फीस में मामूली इजाफा किया जाता है , ताकि यहां अध्यनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का असुविधा न हो । संयुक्त कलेक्टर मिथिलेश डोण्डे ने संस्था के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा है कि संस्था की जब भी बैठक होती है , तो इसकी जानकारी मुझे देवें । साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु मांग पत्र (आवेदन ) लगाने कहा गया ।ताकि यहां अध्यनरत निर्धन विद्यार्थीयों को इसका पुरा लाभ मिल सके ।