World Breastfeeding Week was celebrated in a dignified atmosphere at Career College of Nursing
रायगढ़ – जिला मुख्यालय से महज सात किमी की दूरी लोइंग रोड पर ग्राम चिटकाकानी में स्थित कैरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य थीम क्लोजिंग द गैप , ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल 2024 रहा | मुकेश अग्रवाल (डायरेक्टर)कैरियर एडुकॉम एकेडमी रायपुर के कुशल मार्गदर्शन से आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती सुचित्रा त्रिपाठी स्त्री रोग विशेषज्ञ केजीएच हस्पिटल रायगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जया षडगी भूतपूर्व प्राचार्य कन्या शाला रायगढ़ व श्रीमती ललिता त्रिपाठी पूर्व शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रायगढ़ के उपस्थिति में माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर पूजा कर प्रारंभ हुआ | मुख्य अतिथियों के स्वागत के लिए विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया | विशिष्ट अतिथि श्रीमती जया षडगी ने अपने उद्बोधन में विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे बताते हुए माँ के महत्व को समझाते हुए बच्चे पर भी माँ के संस्कार पड़ते हैं, को विस्तारपूर्वक वर्णन किये | वही श्रीमती ललिता त्रिपाठी ने बच्चे के देखभाल के लिए माँ के बारे में बताये एव सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रबधन को धन्यवाद दिये | इससे पूर्व ईश्वर नाग( उप प्राचार्य ) ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में शुरुआती दौर से लेकर वर्तमान स्थिति तक के बारे में तथा इसका प्रचार प्रसार का वर्णन करते हुए उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया | श्यामलाल श्रीवास (प्राचार्य ) कैरियर कॉलेज ने एक मां के स्तनपान कराने को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के बारे जानकारी दिये | वही कार्यक्रम में श्रीमती कदंब त्रिपाठी प्राचार्य (जीएनएम पाठ्यक्रम ) ने विद्यार्थियों को स्तनपान के संबंध में कई उदाहरण के माध्यम से जानकारी प्रदान किये | उसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा स्तनपान पर आधारित शिक्षाप्रद लघु नाटक का भी प्रस्तुति दी गई | सात दिन तक चलने वाली विश्व स्तनपान सप्ताह प्रति दिवस अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें से क्विज कंपटीशन, रंगोली, भाषण, चित्रकला, कविता तथा उससे संबंधित कई विधाओं को भी शामिल किया गया | इस दौरान ग्राम पंचायत पंडरीपानी में भी जन जागरूकता कार्यक्रम कराया गया जिसमें नर्सिंग के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत पंडरीपानी के आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए | वही समापन दिवस पर द्रौपदी फाउंडेशन रायगढ़ के अध्यक्ष सुनील रामदास जी के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में विविध प्रकार के पौधे बादाम ,आम ,नीम ,पीपल रोपित किए गए | इस दौरान प्रभारी रघुनंदन यादव जी की उपस्थिति रही | पूरे सात दिन तक चलने वाली कार्यक्रम का संचालन सुश्री ममता जांगड़े एवं श्रीमती अनामिका सिंह तथा ओबीजी के विद्यार्थियों के द्वारा किये गए | कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एडविन केरकेटा व उनके साथियों के द्वारा किया गया | इस अवसर पर शंभू खम्हारी प्राचार्य (फार्मेसी कॉलेज ) की उपस्थिति के साथ नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा |