Home Blog इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु कसडोल के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन,कलेक्टर...

इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु कसडोल के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन,कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

0

11 players from Kasdol were selected for Inter Sai Football Competition, Collector congratulated them

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,9 अगस्त 2024/भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए 8 अगस्त 2024 को स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम,रायपुर में राज्य के सभी खेलो इंडिया लघु केन्द्र/ खेलो इंडिया एक्सलेंस फुटबॉल के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया। उपरोक्त चयन ट्रायल में खेलो इंडिया लघु फुटबॉल कसडोल से 15 खिलाडियों ने भाग लिया था। उक्त चयन ट्रायल में चयन समिति द्वारा खेलो इंडिया लघु केन्द्र,कसडोल से 11 खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार कर त्रिवेंद्रम (केरल) में होने वाले इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन किये है। उपरोक्त प्रतियोगिता तिथि की जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, रायपुर द्वारा पृथक से दी जाएगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयन ट्रायल में लघु केन्द्र,कसडोल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा से चयनित खिलाडियों में सब जूनियर बालक वर्ग में साहिल पैकरा, निखिल साहू, शिवम पाल,उमंग साहू, इंद्रजीत साहू एवं जूनियर बालक वर्ग में लोकेश साहू, पीयूष पाल,यश यादव,आदित्य राव, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में झरोखा साहू एवं पूजा साहू है। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर,प्रभारी नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कसडोल के आलोक मिश्रा,शा.उ.मा. वि. बोरसी के व्यायाम शिक्षक संतोष साहू, फुटबॉल कोच राघवेन्द्र राव पवार ने भी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है साथ ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Ro.No - 13073/128

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here