Home Blog सिवनी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

सिवनी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

0

Tiranga Yatra taken out in Seoni

साकेत तिवारी

आज दिनांक 12 को ग्राम सिवनी में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई उसमें चंद्रशेखर आजाद जी और शाहिद रामशंकर पांडेय जी की मूर्ति की साफ सफाई की गई उसके पश्चात पुष्प माला पहनाकर कर उन्हें याद किया गया 4 बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से आजाद चौक होते हुए सभी गली में भ्रमण किया तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय , चंद्रशेखर आजाद अमर रहे शहिद रमाशंकर पांडेय अमर रहे के नारे लगाए गए यात्रा का समापन शहीद चौक में किया गया इस यात्रा में सनत पांडेय शैलेंद्र पांडेय गजेंद्र सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार राठौर कार्तिकेश्वर पांडेय जितेंद्र पांडेय चंद्रकांता राठौर विश्वनाथ यादव मोनू राठौर आचार्य अंशुमान मिश्रा अंगेश्वर राठौर अखिलेश चौहान नीरज यादव सत्यनारायण सोनी ग्राम वरिष्ठ नागरिक एवं नन्हे-नन्हे बच्चे सामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here