Tiranga Yatra taken out in Seoni
साकेत तिवारी
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2023/12/1-1-750x567.jpg)
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2024/01/4.jpg)
आज दिनांक 12 को ग्राम सिवनी में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई उसमें चंद्रशेखर आजाद जी और शाहिद रामशंकर पांडेय जी की मूर्ति की साफ सफाई की गई उसके पश्चात पुष्प माला पहनाकर कर उन्हें याद किया गया 4 बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से आजाद चौक होते हुए सभी गली में भ्रमण किया तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय , चंद्रशेखर आजाद अमर रहे शहिद रमाशंकर पांडेय अमर रहे के नारे लगाए गए यात्रा का समापन शहीद चौक में किया गया इस यात्रा में सनत पांडेय शैलेंद्र पांडेय गजेंद्र सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार राठौर कार्तिकेश्वर पांडेय जितेंद्र पांडेय चंद्रकांता राठौर विश्वनाथ यादव मोनू राठौर आचार्य अंशुमान मिश्रा अंगेश्वर राठौर अखिलेश चौहान नीरज यादव सत्यनारायण सोनी ग्राम वरिष्ठ नागरिक एवं नन्हे-नन्हे बच्चे सामिल थे