सौरभ बरवाड़@भाटापारा ::- विधायक इंद्र साव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भाटापारा ब्लॉक और सिमगा ब्लाक की सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है श्री साव ने बतलाया कि भाटापारा और सिमगा की सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों का गठन होने से शाला का विकास और बच्चो की पढ़ाई की देखरेख भी सही और अच्छे ढंग से हो पाएगी।
शासकीय स्कूल की देखरेख और वहा की पढ़ाई को लेकर लोगो की किवंदती को दूर करने के उद्देश्य से विधायक इंद्र साव ने सही और कारगर कदम उठाते हुए भाटापारा विधानसभा की तमाम शालाओं में विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है । प्रतिनिधियों की नियुक्ति से शालाओं में आने वाली समस्याओ ,शालाओं में शिक्षकों की कमी, भवनों की मरम्मत , शाला भवन की कमी, पीने के पानी की समस्या जैसी मूलभूत और आवश्यक छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण त्वरित हो पाएगा।
विधायक श्री साव ने एक चर्चा में बताया की शालाओं में
प्रतिनिधियों के मनोनयन होने के पश्चात उनके माध्यम से जो समस्या आयेगी इन समस्याओं को तत्काल दूर करने का प्रयास हम करेंगे। विधायक श्री साव ने भाटापारा ब्लाक की जिन जिन शालाओं मे अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है उनमें नीलकंठ ध्रुव शास.उच्च माध्य. विद्यालय, खोखली ,कोमल साहू शास.उच्च माध्य. विद्यालय, पासीद ,धनंजय तिवारी शास.बहु. उच्च माध्य. विद्यालय, भाटापारा ,ईश्वरी ध्रुव शि.ला.मे.शास.उच्च माध्य.शाला, भाटापारा , तनवीर शाह पंचम दीवान शास.क.उच्च.माध्य.शाला
,सूरज बेग शास.उच्च माध्य. विद्यालय, तरेंगा ,कुंजीलाल देवांगन शास.उच्च माध्य. विद्यालय, देवरी , दिनेश तिवारी शास.उच्च माध्य. विद्यालय, निपनिया ,शत्रुघन यदु भाटापारा शास.उच्च माध्य. विद्यालय, खैरा ,सुन्दर साहू शास.उच्च माध्य. विद्यालय, सिंगारपुर
,मुन्ना निषाद शास.उच्च माध्य. विद्यालय, कोटमी,चन्द्रकुमार साहू शास.उच्च माध्य. विद्यालय, गुर्रा
,कुलदीप वर्मा शास.उच्च माध्य. विद्यालय, मोपका,गुलशन साहू शास.उच्च माध्य. विद्यालय, मोपर
, राजकुमार निषाद शास.उच्च माध्य. विद्यालय, करहीबाजार
, अय्युब बांठिया नगर पालिका कन्या शास.उच्च माध्य. शाला भाटापारा , उमेश साहू भाटापारा शास.उच्च माध्य. विद्यालय, कोसमंदा , रामबली वर्मा भाटापारा शास.उच्च माध्य. विद्यालय, कोदवा , श्रीमती लिलेश्वरी साहू शास.उच्च माध्य. विद्यालय, खपरी एस
, कमलेश साहू भाटापारा शास.उच्च माध्य. विद्यालय,दतेरंगी
, शेष नारायण यदु शास.उच्च माध्य. विद्यालय राम सागरपारा
, राधेश्याम ध्रुव शास.उच्च माध्य. विद्यालय, अकलतरा
, भुनेश्वर शर्मा भाटापारा शास. हाई स्कूल, बोड़तरा , श्रीमती प्यारी बाई दिवाकर शास. हाई स्कूल, टोनाटार ,नेतराम देवांगन शास. हाई स्कूल, बिटकुली
धना राम ध्रुव शास. हाई स्कूल, टिकुलिया ,कुलेश्वर साहू शास. हाई स्कूल, बोरसी ध ,गंगा जायसवाल शास. हाई स्कूल, धनेली , चीतेन्द्र वर्मा शास. हाई स्कूल, मल्दी ,शनि कुमार घोसले शास. हाई स्कूल, गोढ़ी टी
,महेश लहरे शास. हाई स्कूल, बिजराडीह,कैलाश देवदास शास. हाई स्कूल, अमलडीह टोपा
कुम्भकरण पटेल भाटापारा शास. हाई स्कूल, गोढ़ी एस प्रमुख है।
ब्लाक के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को विभिन्न शालाओं में मनोनित किए जाने से अंचल में हर्ष व्याप्त है और लोगो ने को बधाई देते हुए इन नियुक्ति के लिए विधायक इंद्र साव के प्रति आभार जताया है।





