250 rupees fee has been fixed for dengue test in private pathology lab, for more information related to dengue you can contact control room number 9893362364
रायगढ़, डेंगू प्रकरण के मद्देनजर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निजी पैथालॉजी लैब में डेंगू टेस्टिंग के उचित मूल्य निर्धारण हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया था। जिसके तहत विगत दिनों सीएमएचओ द्वारा शहर के समस्त निजी पैथालॉजी लैब संचालकों की बैठक लेकर डेंगू टेस्टिंग हेतु 250 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि बुखार आने पर घबरायें नहीं, डेंगू बुखार जानलेवा नहीं है। आप निर्धारित शुल्क देकर तत्काल अपना जांच करवाकर इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि डेंगू के प्रभावित व्यक्तियों हेतु शासकीय व निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यदि किसी मरीज का ब्लड प्लेट्स कम हो जाये तो ब्लड सेपरेटर के माध्यम से आवश्यकता पडऩे पर मेडिकल कालेज एवं जिंदल हास्पिटल में उपलब्ध हो सकेगा। सीएमएचओ ने जनसामान्य को जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के उत्पत्ति के स्थान जैसे कुलर में एक हफ्ता से रखा हुआ स्थिर एवं साफ पानी, बिना ढ़के हुए प्लास्टिक एवं सीमेंट टैंक का साफ पानी, फ्रिज के पीछे टे्र, गमले में जमा हुआ पानी, पशु एवं पक्षियों के लिए पात्र में रखा हुआ साफ पानी, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन एवं डिस्पोजल, गड्ढ़ो में बारिश का जमा हुआ साफ पानी, टायरों में जमा हुआ साफ पानी, अन्य ऐसे स्थान या वस्तु जिसमें स्थिर साफ पानी जमा हो रहा है। वहाँ डेंगू के मच्छर पनपते है। इसलिए व्यर्थ पड़े हुए पात्रों को पलट कर रखे उन्हें खुला न रहने दें। अधिक जानकारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के कंट्रोल रूम नं. 9893362364 में संपर्क कर सकते है।