Purvanchal Bhojpuri Samaj hoisted the flag on 15th August and honoured talented children of the society
रायगढ़। पूर्वांचल भोजपुरी समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ध्वजारोहण के साथ-साथ समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया गया। यह कार्यक्रम दुर्गा चौक, उत्तर चक्रधर नगर में सुबह 8:30 बजे आरंभ हुआ।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन हुआ और सभी उपस्थितों ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य स्टेशन प्रबंधक एनसी झा उपस्थित रहे, जिनका समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने स्वागत किया।
समारोह में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया, जिनमें उन्हें माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। समाज की प्रगति और उपलब्धियों पर संरक्षक द्वय, प्रशांत पांडेय एवं प्रेम नारायण मौर्य द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रकार, यह समारोह न केवल राष्ट्रीय पर्व का उत्सव था, बल्कि समाज के बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति समर्पण और प्रेरणा का भी प्रतीक बना।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का बाल कलाकार शिवांश सिंह द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही बिहारी लाल खत्री (बेचैन) द्वारा प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट देशभक्ति कविताओं ने भी सभी का मन मोह लिया।
प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
समाज की नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सम्मानित छात्रों में डॉ. कनु पांडेय, डॉ. स्वेता दीक्षित, प्रज्ञान पांडेय, मान्या मिश्रा, अदिति पांडेय, अनिशा सिंह, हंसिका मौर्य, छवि त्रिपाठी और अजितेश शुक्ला सहित अन्य छात्र शामिल थे। इन सभी छात्रों को मोमेंटो और प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में संरक्षक द्वय डॉ. प्रशांत पांडेय एवं डॉ. प्रेम नारायण मौर्य को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति में हुआ समारोह
इस महत्वपूर्ण अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, सह सचिव अजय सिंह (गोरखा), रजनीश पांडेय, घनश्याम सिंह (मामा जी), एनसी झा, प्रवीण त्रिपाठी, सुरेश शुक्ला, मनोज चौहान, श्रवण सिंह, दीपक उपाध्याय, वेद प्रकाश तिवारी, अश्वनी सिंह, विवेक दुबे, सुमन झा, राज कुमार मौर्य, बाल चंद्र यादव, संजीव झा, विजय मौर्य, एमपी झा और संदीप सिंह शामिल थे। समारोह में पार्षद संतोष साहनी और पार्षद पति अमरनाथ सिंह, शैलेश सिंह, रवि सिंह और मुरारी शर्मा ने भी शिरकत की।
समारोह का समापन और आभार
उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने में अध्यक्ष उमेश उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की एंकरिंग संजय मिश्रा ने की, जिनकी प्रशंसा समाज के लोगों ने मुक्त कंठ से की।