Home Blog शितलापारा हाई स्कूल में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निपेन्द्र पटेल ने फहराया गया...

शितलापारा हाई स्कूल में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निपेन्द्र पटेल ने फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

0

Public Participation Committee Chairman Nipendra Patel hoisted the national flag at Shitlapara High School

कांकेर। कांकेर शहर के शीतलापारा हाई स्कूल में स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल ने स्कूल के शिक्षकों ,व विद्यार्थियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

Ro.No - 13207/134

इस अवसर पर निपेन्द्र पटेल ने सर्वप्रथम सभी लोगो को देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । छात्र, छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़ लिखकर खूब तरक्की करें । शिक्षा के माध्यम से अंधकार जीवन मे प्रकाश का उजाला फैला सकते है । जीवन में तरक्की के पथ पर अग्रसर हो सकते है । शाला के प्राचार्य देवनारायण बजरंग ने भी उपस्थित बच्चों व मोहल्लेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।

शाला के बच्चो ने कविता पाठ व गीतों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी । जिसमे प्रमुख रूप से मसर्रत बानो, आकांक्षा, धृतिका, हेमेंतेश्वरी, आसमा बानो, जैनब, चन्द्रहास साहू, हन्नान अहमद, मिस्बा, गौसिया, सुमैया, सानिध्य रजक आदि।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोनीत होने के पश्चात प्रथम बार शाला आगमन पर निपेन्द्र पटेल का गुलदस्ता देकर शाला के प्राचार्य देवनारायण बजरंग व स्कूल के अन्य शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया ततपश्चात प्राचार्य श्री बजरंग द्वारा शाला के अन्य शिक्षकों का परिचय समिति अध्यक्ष निपेन्द्र पटेल से कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की व्याख्याता शालिनी शुक्ला ने व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक प्रशांत मेश्राम ने किया ।

कार्यक्रम में स्कूल के अन्य शिक्षक असलम खान, शबाना, शशिकिरण, लीला ध्रुव, अनिता, अन्नपूर्णा, कल्पना, जाहिरा, रूपा जैन, लतीफ अहमद, अंजना दूबे, आत्माराम कोर्राम , तनूज ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here