Only coal goods train is running, demand for train to Delhi and Raipur from Gharghoda Railway Junction
सत्ता पक्ष के सांसद चाहे तो घरघोड़ा रेलवे जंक्शन से दिल्ली का सफर अब दूर नहीं
चल रही केवल और केवल कोयला मालगाड़ी, मालगाड़ी और केवल कोयला मालगाड़ी
घरघोड़ा– बड़े सौभाग्य की बात है कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद का नेतृत्व घरघोड़ा नगर में ही पले बढ़े स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन से ही राजनीतिक की दहलीज में कदम रखा, और शुरुआती दौर से ही क्षेत्र के जन प्रिय मिलनसार हंसमुख सफल राजनीतिक चेहरे के रूप में स्थापित हो गए, पंचायत मेंबर, सरपंच से लेकर बीडीसी, डीसीसी जिला जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष तक का सफर बेदाग छवि के साथ निर्वहन किया, सफल राजनेता एवं युवा राजनीतिक सितारे के रूप में घरघोड़ा-धर्मजयगढ़ क्षेत्र में विधानसभा के लिए नए चेहरे के रूप में लोगों के दिलों दिमाग में अच्छी पहचान बन गई, परंतु अनुकूल परिस्थितियों राधेश्याम राठिया के पक्ष में नहीं थी वही पार्टी की पैनी नजर तथा कर्मठ कार्यकर्ताओं की निष्ठा का प्रतिशाद के रूप में अचानक राधेश्याम को रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतारा, और पार्टी के बेदाग छवि उम्मीदवार होने से लोकसभा रायगढ़ जशपुर सारंगढ़ तक भाजपा पूरे लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होकर चुनाव लडा़ और लाखों मतों से राधेश्याम को क्षेत्र के अवरुद्ध विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा की सोच पर विजयी बनाया ।
वही राधेश्याम ने भी रायगढ़ लोकसभा की जनता का विश्वास जीतकर आशीर्वाद प्राप्त किया, और विकास और रायगढ़ लोकसभा को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिए लोकसभा के प्रथम बजट में ही रायगढ़ रेलवे टर्मिनल एवं सारंगढ़ रेलवे लाइन की मांग प्रमुखता से संसद में रखी इस मांग को लेकर क्षेत्र की जनता सांसद से आस्वस्त है, परंतु रायगढ़ टर्मिनल एवं सारंगढ़ रेलवे की मांग बड़े लंबे समय से हो रही रही है तथा मांग भी बड़े स्तर की है ।
घरघोड़ा धर्मजयगढ़ तमनार क्षेत्र की आम जनता के बीच यह चर्चा आम है कि जिसमे यह बताया जा रहा है कि प्रथम बजट सत्र में काफी उम्मीदें थी कि घरघोड़ा जंक्शन से दिल्ली की ट्रेन चलने की शुरुआत हो जाए और साथ ही साथ घरघोड़ा जंक्शन, धर्मजयगढ़, तमनार से कम से कम अप एंड डाउन लोकल पैसेंजर बिलासपुर – रायपुर तक प्रारंभ हो । ताकि रोजाना इस क्षेत्र के लोगों को बिलासपुर हाईकोर्ट, हॉस्पिटल तथा रायपुर बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, मार्केट तथा उच्चस्तर के अस्पताल में इलाज, उच्च शिक्षा, राजधानी व हवाई मार्ग की सुविधा रेल मार्ग के माध्यम से समय पर पहुंचकर लाभ लिया जा सके, और अगर ऐसा हो जाता तो फिर घरघोड़ा क्षेत्र से चुने सांसद राधेश्याम राठिया का नाम सुनहरे अक्षरों में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इस क्षेत्र के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी कि सांसद राधेश्याम राठिया अपने सांसद कार्यकाल में यात्री ट्रेन चलाने प्रयास का श्रेय उनके नाम दर्ज हो जाता, जो युगों – युगों तक आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। क्षेत्र की जनता की दबी जुबान से सुनने को मिल रहा है कि इस क्षेत्र में केवल रेलवे लाइन बिछाने का कारण केवल कोयला परिवहन ही है, तथा हम क्षेत्र वासियों की जमीनों को अधिग्रहण कर उसमें से कोयला निकालकर मालगाड़ी के माध्यम से बेचा जाएगा और क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार का रेलवे लाइन का लाभ नहीं मिलेगा, मगर देखा जाए तो अभी वक्त की शुरुआत है भले ही घरघोड़ा-जंक्शन से मालगाड़ी की ट्रेन विगत 4 साल से भी ज्यादा समय से आवागमन कर रही है। अगर क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि यात्री ट्रेन चलने की मांग को गंभीरता से एक जुट होकर एक स्वर से मांग करें तो जल्द से जल्द मांग पूरी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। देखना अब यह है कि क्षेत्र के विधायक एवं सांसद राठिया द्व्य इस मांग पर कितना दम भरते हैं और क्षेत्र की जनता का विश्वास जितने में कितना कामयाब होते हैं।