Home Blog कलेक्टर धर्मेश साहू ने नर्सिंग होम एवं आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग में गड़बड़ी...

कलेक्टर धर्मेश साहू ने नर्सिंग होम एवं आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग में गड़बड़ी पर निगरानी रखने के निर्देश दिए

0

Collector Dharmesh Sahu gave instructions to keep an eye on the irregularities in nursing home and Ayushman card blocking

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

Ro No- 13028/187

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अगस्त 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति सह विभागीय समीक्षा बैठक बुधवार की शाम को आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने स्वास्थ्य सूचकांकों तथा विभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर साहू ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुपातिक लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिले के तीनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित जन औषधि केंद्र को सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए। हमर लैब सारंगढ़ को राज्य से प्राप्त टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट्स को तत्काल इंस्टॉल कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिले में शासकीय अस्पताल से अधिक निजी अस्पतालों में प्रसव होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करते हुए समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति महीना 10 एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रति महीना तीन प्रसव कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में देरी या अपूर्णता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से संचालित योजनाएं जैसे चिरायु टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, कृमि नाशक गोली एवं सप्ताहिक आयरन गोली का सेवन कार्यक्रमों में नोडल शिक्षक नियुक्त कर कार्यक्रमों की रिकॉर्ड संधारण करने एवं कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिले में संचालित समस्त निजी नर्सिंग होम के नियमित निगरानी करने एवं नर्सिंग होम एक्ट के मापदंड में किसी प्रकार की कमी पाए जाने तथा फर्जी मरीजों का आयुष्मान ब्लॉकिंग पर कड़ी निगरानी रखने हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डॉ आर एल सिदार(खंड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़), डॉ सुरेश खूंटे(जिला नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट), नंद लाल इजारदार( जिला कार्यक्रम प्रबंधक) डॉ रितेश सेन (जिला टीकाकरण अधिकारी), डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव (खंड चिकित्सा अधिकारी बिलाइगढ़), डॉ संजय पटेल (खंड चिकित्सा अधिकारी बरमकेला), डॉ इंदु सोनवानी (जिला नोडल अधिकारी ओरल हेल्थ),डॉ बबीता पटेल (टीम लीडर चिरायु टीम), डॉ वेदराम पटेल (आयुष नोडल अधिकारी), कृष्ण कुमार साहू महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, नंदकुमार बंजारे (शिक्षा विभाग), रोशन सचदेव (जिला समन्वयक आयुष्मान), अविनाश वाल्टर (जिला मलेरिया निरीक्षक), भुवन साहू (जिला डाटा प्रबंधक), ईश्वर दिनकर, आशुतोष भारद्वाज सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here