Quick action by police: Woman involved in illegal drug selling arrested
बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक महिला को नशीली दवाओं और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले का विवरण
दिनांक 27 अगस्त 2024 को सुबह 7:50 बजे सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा क्षेत्र में एक महिला, ऐमन कोसले, सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में नशीली दवाओं और गोलियों की बिक्री कर रही है। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर छापेमारी की। मौके पर ऐमन कोसले के पास से नशीली दवाओं की बड़ी मात्रा बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं:
– BUPRENORPHINE injection IP 0.3mg/ml – कुल 23 एम्पुल
– Nirazepam – 130 नशीली गोलियां (5 बड़े पत्तों में 100 गोलियां और 3 छोटे पत्तों में 30 गोलियां)
– Alprazolam Tablets I.P. 0.5mg – 525 नशीली गोलियां (7 पत्तों में)
– नकद राशि – 1,250 रुपये
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
महिला आरोपी ऐमन कोसले (36), निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, बिलासपुर को NDPS अधिनियम की धारा 21 और 22 के तहत गिरफ्तार किया गया है। दूसरी आरोपी, सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी, जो भी इस आपराधिक गतिविधि में शामिल थी, फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए सिविल लाइन पुलिस टीम की सराहना की है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।