free helmet delivery
रायगढ़।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर यातायात पुलिस रायगढ़ के द्वारा यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज उर्दना रोड में हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे समाजसेवी सुनील लेंध्रा के द्वारा पांच हजार हेलमेट वितरण के लिए यातायात विभाग को प्रदाय किया गया है। कार्यक्रम में एसपी दिव्यांग पटेल रायगढ़, यातायात डीएसपी रमेश चंद्रा, समाजसेवी सुनील लेंध्रा, मनोज अग्रवाल सहित अन्य की उपस्थिति रही।
आपको बता दे की उर्दाना रोड जो गेरवानी, पूंजीपथरा जाती है, उक्त क्षेत्र में सकड़ो छोटी बड़ी कंपनिया है। जिसके लिए हेवी गाडियां चलती है। जहां सड़क हादसे भी अधिक होते है। जिसे ध्यान में रखते हुए यहां हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर पांच सौ रू की चलानी कार्यवाही की जा रही है और उन्हें नि शुल्क हेलमेट वितरण किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस ने हेलमेट पहनाने की महत्ता को बताया। मालूम हो की सड़क हादसे में अधिकतर सर पर चोट लगने से मौतें होती है। जो की हेलमेट के उपयोग से जान बच सकती है। आमजनों से पुलिस की अपील है की अपनी सुरक्षा और अपने हाथ में है। हेलमेट पहन कर चले और सुरक्षित चले। और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।