Road repair work starts
रायगढ़। केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से ढिमरापुर चौक तक के सड़क मरम्मत कार्य बुधवार से शुरू हो गया है दोनों चौक के बीच गढ़ों को बालू गिट्टी सीमेंट से मरम्मत किया गया।






शहरवासियों की आवागमन की सुविधा को देखते हुए निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सड़क मरम्मत के निर्देश तकनीकी विभाग के इंजीनियर को दिए हैं। निर्देश के तहत बुधवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से ढिमरापुर चौक तक के सड़क के दोनों ओर के बीच में छोटे-बड़े सभी गड्ढे को रेत, गिट्टी, सीमेंट से मरम्मत किया गया। इस दौरान वाहन में रेत, गिट्टी, सीमेंट रख कर आन द स्पॉट ही लेबर द्वारा इंजीनियर के निर्देश पर कार्य किया गया। सड़क की मरमत के बाद वहां बेरिकेट्स लगाए गए। इस दौरान आवागमन करने वालों से मरम्मत कार्य के सूखने तक उक्त स्थानों पर वाहन नहीं चलाने और मरम्मत कार्य में सहयोग करने की अपील की गई