Police recovered the stolen Ertiga car, accused arrested
राजनांदगांव– पुलिस ने कार चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए, 11 लाख रुपये की अर्टिगा कार चोरी करने वाले आरोपी को जबलपुर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बुकिंग पर ली गई कार को चालक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरी कर लिया था। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर कार बरामद कर ली है।
घटना का विवरण
दिनांक 27 अगस्त 2024 को यह घटना घटित हुई, जब रायपुर के एक कार ड्राइवर संदीप थवाईत अपनी अर्टिगा कार (क्रमांक CG 08 BA 8887) बुकिंग पर राजनांदगांव लेकर आया था। सवारी को रेलवे स्टेशन के पास उतारने के बाद, उसे फोन पर एक और बुकिंग प्राप्त हुई। ड्राइवर ने नया सवारी, अजय कुमार रजक, को कार में बैठाया। इस दौरान ड्राइवर पेशाब करने के लिए कार से बाहर निकला, लेकिन चाबी कार में ही लगी रह गई। मौके का फायदा उठाते हुए, आरोपी ने कार चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया।
कार चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल राजनांदगांव पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 513/24 के तहत धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी सहायता से आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले। ड्राइवर द्वारा दिए गए विवरण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और जांच को आगे बढ़ाया।
आरोपी की गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की। मध्यप्रदेश पुलिस की सहायता से आरोपी, अजय कुमार रजक (46 वर्ष), निवासी दीठवारा थाना कठुला, जिला कटनी, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया, और उसके कब्जे से चोरी की गई अर्टिगा कार बरामद कर ली गई।
चोरी की गई अर्टिगा कार (क्रमांक CG 08 BA 8887), जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये है, को पुलिस ने जबलपुर से सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया और राजनांदगांव लाया गया। आरोपी अजय कुमार रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, और आगे की जांच जारी है।