Home Blog अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ बिक्री करने वाले 02...

अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता थाना जांजगीर पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

0

✴️प्रेस नोट✴️
जांजगीर चाम्पा पुलिस
*दिनांक 12.09.2024*

*⏺️आरोपियों के विरूद्ध धारा 21, 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

Ro No- 13028/187

*⏺️आरोपियों के कब्जे से कुल 1342 नग नशीली टेबलेट एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल को किया बरामद*

⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11-09-2024 को थाना जांजगीर पुलिस / सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि काला रंग के मोटर सायकल CG-11-BJ- 2964 में सवार दो ब्यक्ति है जिसके द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट खोखसा मोड जांजगीर के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा* के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना जांजगीर / सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में मौके पर *आरोपी* 01. राकेश कुमार यादव उम्र 20 साल निवासी लछनपुर बाबा डेरा थाना जांजगीर 02. अजय सिंह उम्र 49 साल निवासी पोस्ट आफिस के पास चाम्पा थाना चाम्पा को पकड़ा था, जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 1342 नग नशीली टेबलेट किमती 3220/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 70000/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 705/2024 धारा 21, 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव, आनन्द सिंह, शहबाज, सायबर सेल जांजगीर एवं थाना जांजगीर से उपनिरी. सत्यम चौहान, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. विरेन्द्र भैना का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here