Home Blog  पुलिस ने आदतन बदमाश, अपचारी बालक समेत 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों...

 पुलिस ने आदतन बदमाश, अपचारी बालक समेत 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी की संपत्ति बरामद

0

Police arrested 03 accused including a habitual criminal, a juvenile, stolen property recovered from the accused

सुने मकान से हुई चोरी में धरमजयगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 48 घंटे में वारदात का किया खुलासा

Ro No- 13028/187

● आरोपी ने चुराए जेवरातों को धान लगे खेत में छिपाया, बरामदगी में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, ढूंढ निकाले छिपाए जेवरात

27 सिंतबर, रायगढ़ । धरमजयगढ़ के पतरापारा क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की घटना सामने आई है। 24 सितंबर को श्री महावीर प्रसाद वर्मा (उम्र 86 वर्ष) ने थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके सुने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी से सोने का सिक्का, जेवरात (जिसमें बाली, मंगलसूत्र, कंगन आदि शामिल हैं) और नकदी लगभग ₹45,000 रुपये समेत कुल ₹2,80,000 रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वे 08 सितंबर को अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने राजनांदगांव गए थे और 24 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे, तब चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़, श्री सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार, माल-मुल्जिम की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीआई कमला पुसाम ने सक्रिय मुखबिरों से जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र के संदिग्धों और पूर्व के अपराधियों से पूछताछ की। इसी क्रम में आदतन अपराधी सागर सारथी उर्फ चेमे (उम्र 21 वर्ष, निवासी तुर्रापारा) को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद सागर ने अपने साथियों, रोहन सारथी उर्फ विपुल सारथी (उम्र 18.6 वर्ष, निवासी तुर्रापारा) और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी सागर सारथी ने अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि चोरी की नकदी में से उसने ₹2000-₹2000 रुपये अपने दोनों साथियों को दिए, जबकि चोरी किये सोने के जेवरातों को बिक्री के लिए अपने साथी सुमीत उर्फ सर्किट निवासी घरघोड़ा को नकदी ₹7000 के साथ दिया है और चोरी किए गए चांदी के जेवरातों को उसने तुर्रापारा के एक खेत में छिपा दिया था।

बरसात के बावजूद थाना प्रभारी कमला पुसाम और उनकी टीम ने खेत में छिपाए गए चोरी के सामान को बरामद किया, जिसमें 1 चांदी की चूड़ी, 1 जोड़ा चांदी की पायल, 1 चांदी का छोटा शिवलिंग, 1 चांदी का त्रिशूल, और 1 चांदी का छल्ला, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹13,000 है। साथ ही, आरोपी सागर सारथी से ₹1000 नकद भी जब्त किए गए। अन्य दोनों आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिनसे भी चोरी में हिस्सेदारी के ₹2000-₹2000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी सुमीत उर्फ सर्किट अपने घर से फरार है, धरमजयगढ़ पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।

गिरफ्तार आरोपी सागर सारथी आदतन प्रवृति का आरोपी है और उसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कुल 5 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के सुपरविजन में, थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम के एएसआई डेविड टोप्पो, आरक्षक संतराम पटेल, विजय राठिया, कमलेश राठिया, ललित राठिया, अनूप जॉनशन, बीरबल टोप्पो, महिला आरक्षक संपत्ति भगत, संगीता भगत और एम्ब्रेंसिया टोप्पो ने 48 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। उनकी इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here