National School Sports Competition 2023-24: Devashish Singh selected in Under 17
जांजगीर। साकेत तिवारी
Ro.No - 13259/133

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला यू तो कोषा उत्पादन के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है पर यहां खेल प्रतिभाओ की भी कमी नहीं है। अत्यंत हर्ष के साथ यह खबर है कि राष्ट्रीय शाले क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 25क्रिकेट अंडर 17 में देवाशीष सिंह का चयन हुआ हुआ है जो केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है ।
देवाशीष सिंह संयुक्त शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विकास सिंह के पुत्र हैं।उनके इस प्रतिभा और चयन ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।अंडर 17 में चयन को लेकर संतोष शुक्ला, सत्येंद्र सिंह राकेश तिवारी, अखिलेश राठौर, हरनारायण, प्रमोद टंडन, देवेन्द्र तिवारी, शरद राठौर, शुधांशु चतुर्वेदी ने देवाशीष को बधाई दी है।