Home छत्तीसगढ़ मस्तुरी के कोसमडीह में अमित जोगी ने किया चांदनी भारद्वाज के समर्थन...

मस्तुरी के कोसमडीह में अमित जोगी ने किया चांदनी भारद्वाज के समर्थन में जनसभा

0

 

चांदनी की चमक फैली पूरे विधानसभा क्षेत्र में
प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

Ro.No - 13259/133

मस्तुरी विधान सभा चुनाव को लेकर विगत दिवस मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसमडीह में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी मस्तूरी कॉलेज के आगे मैदान पर आम सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सभा में पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने जमकर कांग्रेस भाजपा पर हुंकार भरी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की मस्तूरी प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित जोगी ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों का फैसला दिल्ली से किया जाता था लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब दोनों राष्ट्रीय पार्टियों से परेशान हो चुकी है और जोगी कांग्रेस को सत्ता में लाकर छत्तीसगढ़िया हित और विकास करना चाहती है अन्य पार्टियों का फैसला दिल्ली में किया जाता है लेकिन हमारे पार्टी के द्वारा आप लोगों के समस्या को लेकर बिलासपुर और रायपुर में किया जाएगा।
इसीलिए आपके समक्ष अपनी बहन चांदनी भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है आप लोग भारी बहुमत से चांदनी को विजई बनावे। इस दौरान उन्होंने अपने घोषणा पत्र के अनुसार उपस्थित लोगों से वादा किया कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी घोषणा पत्र को मूर्त रुप देंगे।
अमित जोगी के सभा के पश्चात मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में चांदनी की चमक बहुत तेजी से फैली जिससे उनकी जितने की उम्मीद भारी तेज गति से बढ़ गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित जोगी के साथ जोगी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज, जितेंद्र बंजारा,के .के. निर्णेजक, तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here