Home छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का संयोगिता सिंह को मिला समर्थन, कहा…… बेटी बनकर...

सर्व आदिवासी समाज का संयोगिता सिंह को मिला समर्थन, कहा…… बेटी बनकर करूंगी सेवा मेरे ससुर और पति ने आपके समाज के लिए सड़क से सदन तक लड़ी है लड़ाई

0

 

Ro.No - 13259/133

सक्ती। 70 सीटों पर आगामी 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होने हैं । दीपावली समाप्त हो चुकी है अब प्रत्याशियों का दौरा और जनसंपर्क कार्यक्रम तेज हो गया है । चंद्रपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के निवास कल ग्राम सपोस से उनके निवास हरदी तक सर्व आदिवासी समाज के सभी वर्गों के करीब 5 हजार लोग प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे । रैली के दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर जय जूदेव और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए । ग्राम हरदी पहुंचने के बाद सर्व आदिवासी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव को समर्थन देने का संकल्प लिए । आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें विजई बनाने के लिए एकजुट नजर आए ।

आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान संयोगिता सिंह ने विशाल सर्व आदिवासी समाज की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सर्व आदिवासी समाज के मेरे घर में उपस्थिति के लिए सदर प्रणाम करती हूं । मैं मरते दम तक आपकी बेटी बनकर सेवा करूंगी हमारे परिवार ने सदैव सर्व आदिवासी समाज के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी है । आपके समाज से हमारे जूदेव परिवार का पीढ़ियों से खास नाता रहा है । संयोगिता सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए निशान साधा और कहा कि कांग्रेस केवल आदिवासी समाज को वोट बैंक की राजनीति के लिए उपयोग करती है । भारतीय जनता पार्टी ने देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जिक्र करते हुए आदिवासी समाज को सम्मान देने की बात कही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here