Valmiki society is a hard working and service oriented society ::- MLA Indra Sao
सौरभ बरवाड़/भाटापारा ::- वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती नगर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ शक्ति वार्ड स्थित वाल्मीकि नगर में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित विधायक इन्द्र साव ने कहा कि वाल्मीकि समाज अपने कार्य के प्रति दक्ष होकर ईमानदारी के साथ कार्य करने वाला समाज है। विधायक साव ने समाज की मांग पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा की।
वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि पर उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के पहले रचयिता थे जब तक जीवन चलता रहेगा महर्षि वाल्मीकि का नाम पूरे आदर ,सम्मान और श्रद्धा के साथ लिया जाएगा।श्री साव ने कहा कि एक आवंछित व्यक्ति के कहने पर जब माता सीता को वन में छोड़ा गया तो माता सीता को महर्षि वाल्मीकि ने अपने आश्रम में पनाह दी जहा उन्होंने लव कुश को वहीं जन्म दिया। वाल्मीकि समाज एक मेहनत कश समाज है, अपने कार्यो और दायित्वों के प्रति ईमानदारी पूर्वक यह समाज लगातार देश ,प्रदेश और नगर की सेवा करते आ रहा है।इस दौरान विधायक श्री साव ने समाज की मांग पर एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा की जिसका समाज के लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।इसके पूर्व विधायक का वाल्मीकि नगर पहुंचने पर समाज के लोगों ने बड़ी आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज के शंकर लाल झंझोटे, परदेशी चौहान, प्रत्येश राठौर, गोविंदा चौहान, लक्ष्मीनारायण राठौर, शिव चौहान, जितेंद्र डागोर, डोमन राठौर, राकेश राठौर, महेश राठौर, महेश राठौर, गोलू तम्बोली, बंशी चौहान, कमलेश राठौर, रंजीत राठौर, रूपेश चौहान, राजा चौहान, विशाल डागोर, कुंदन राठौर, तोरन राठौर, रोहित चौहान, विनय डागोर, सुनील चौहान, धनश्याम चौहान सहित समाज के बड़े बुजुर्ग,महिलाएं ,बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।