Demand for road construction and stopping entry of heavy vehicles in Collector’s public hearing
रायगढ़। बड़े अतरमुड़ा क्षेत्र के दर्जनों निवासियों ने अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में भाग लिया और प्रशासन को क्षेत्र की प्रमुख सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया। यह सड़क सांई विहार कॉलोनी से बड़े अतरमुड़ा तक जाती है और एकताल मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है। वर्तमान में इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके चलते यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।
सड़क की गंभीर स्थिति
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह 2.30 किलोमीटर लंबी सड़क पहले से ही खराब स्थिति में थी, और भारी वाहनों के कारण यह और भी बुरी हालत में पहुंच गई है। शासकीय नियमों के खिलाफ दिन-रात इस सड़क पर बड़ी संख्या में भारी वाहन चलाए जा रहे हैं, जिससे सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है। खासकर बरसात के दिनों में गड्ढों और कीचड़ के कारण इस सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
क्षेत्रवासियों ने पहले भी अपने खर्चे से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क के गड्ढों को भरने का काम कराया था, लेकिन भारी वाहनों के चलते यह प्रयास भी सफल नहीं हो पाया।
हजारों लोगों की आवागमन की एकमात्र सड़क
इस सड़क का उपयोग केवल बड़े अतरमुड़ा और सांई विहार के निवासी ही नहीं करते, बल्कि प्राची विहार, टी.व्ही. टॉवर, और मां नगर कॉलोनी के लोग भी इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, संत बाबा गुरू घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज भी इसी सड़क से आते हैं।
रोज़ाना हजारों लोग इस मार्ग से साइकिल, दोपहिया, और चारपहिया वाहनों से यात्रा करते हैं। सड़क के जर्जर होने और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। खासकर, जब महिलाएं स्कूटी से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाती हैं या बच्चे साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं, तो दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।
भारी वाहनो को रोकने की मांग
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस सड़क पर भारी वाहनों की अनाधिकृत आवाजाही को तत्काल रोका जाए और सड़क का नवनिर्माण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द इस मामले का संज्ञान नहीं लिया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।