Home Blog जीवन मे होती सबसे बड़ी प्राथमिकता निरोगी काया,आरोग्य भारती ने धनवंतरी पूजन...

जीवन मे होती सबसे बड़ी प्राथमिकता निरोगी काया,आरोग्य भारती ने धनवंतरी पूजन से दीप पर्व मनाया

0

The biggest priority in life is a healthy body, Arogya Bharti celebrated Deepawali by worshipping Dhanvantari

गायत्री मंदिर मे हर्षोल्लास के साथ देव धनवंतरी पूजन

Ro No- 13028/187

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- पंच दिवसीय महापर्व भाटापारा क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,प्रथम दिवस जहां धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीददारी के साथ पर्व का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ वहीं महालक्ष्मी पूजन गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज भाई बहन प्रेम के आत्मीय अभिव्यक्ति के साथ महापर्व का समापन हुआ,इस वर्ष की दीपावली जनमानस द्वारा ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय भाव के साथ मनाया गया,क्योकि जनमानस के मन मे यह भावना प्रस्फुटित हो रही थी कि लगभग 500वर्षों के बाद भगवान राम अयोध्या मंदिर मे प्रतिस्थापित होकर अपनी प्रथम दीवाली मना रहें है,लिहाजा चंहुओर उमंग और उल्लास का अतिरिक्त भाव संचारित होता हुआ नजर आया।

आरोग्य भारती द्वारा स्वास्थ्य को प्रथम प्राथमिकता

कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन का वास होता है तथा जीवन के सभी पायदानों मे स्वास्थ्य की विशेष प्राथमिकता है,लिहाजा इसी सूत्र के आधार पर आरोग्य के लिए निरंतर कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती द्वारा दीप महापर्व के उपलक्ष्य मे संपूर्ण पर्व को आरोग्य मे केन्द्रित करते हुए देवताओं के वैद्य देव धनवंतरी की आराधना के साथ दीपावली महापर्व मनाया गया।

देवधनवंतरी का पूजन अर्चन

आरोग्य भारती की जिला संयोजिका प्रतिमा गुप्ता के निर्देशन तथा बिहारी लाल जी अग्रवाल के संचालन मे गायत्री मंदिर मे आयोजित देव धनवंतरी पूजन का शुभारंभ उपस्थित जनों के परिचय की प्रक्रिया संपादन के पश्चात समस्त जनों द्वारा देवधनवंतरी के पूजन अर्चन से हुआ,जिसके तहत उपस्थित जनों द्वारा माँ भारती एवं देव धनवंतरी की पूजा अर्चना की गयी तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया के सनातन सूत्र का उदघोष किया गया,

उदबोधन विचार अभिव्यक्ति की कड़ी

पूजन अर्चन के संपादन के पश्चात उदबोधन की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत आरोग्य भारती की जिला संयोजिका प्रतिमा गुप्ता द्वारा आरोग्य भारती की कार्य पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समस्त जनों को दीप महापर्व की शुभकामनाए दी गयी,आयोजन का संचालन कर रहे बिहारी लाल अग्रवाल द्वारा स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दीप महापर्व के उपलक्ष्य मे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी गयी।आयोजन मे प्रमुख वक्ता के रुप मे उपस्थित पत्रकार मुकेश शर्मा द्वारा आरोग्य के क्षेत्र मे आरोग्य भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि महालक्ष्मी के अष्ट स्वरुपों मे आरोग्य लक्ष्मी एक महत्वपूर्ण स्वरुप है एवं स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध तथा सुदृढ राष्ट्र के निर्माण मे सहायक है तथा महालक्ष्मी के इस स्वरुप को प्रमुख केन्द्र मानकर देव धनवंतरी को आदर्श चिन्हित कर आरोग्य भारती द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे जो अभियान संपादित किया जा रहा है निःसंदेह इससे जन जन लाभांवित हो रहें है तथा स्वस्थ राष्ट्र एवं समृद्ध राष्ट्र की दिशा मे महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है,

हर्षोल्लास के साथ भागीदारी

आरोग्य भारती के अभियान मे भाटापारा मे सक्रियता के साथ गतिविधि संचालित हो रही है जिसमें महिलाओं की भागीदारी एवं सक्रियता बड़ी संख्या मे नजर आती है, देव धनवंतरी पूजन के आयोजन मे भी यह दृश्य परिलक्षित हुआ एवं गायत्री मंदिर मे हुए आयोजन मे बड़ी संख्या मे महिलाओ की भागीदारी नजर आयी,पूजन अर्चन तथा उदबोधन की कड़ी के पश्चात आयोजन का समापन प्रसादी वितरण से हुआ,आयोजन को सफल बनाने मे प्रमुख रुप से सुनीता अग्रवाल,सरिता रानी शर्मा, संगीता चौरसिया, मनीषा गट्टानी,संध्या गुप्ता,सीता गुप्ता ,रामकुमार देवांगन आदि की अहम भागीदारी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here