Home Blog शिवरतन शर्मा की अनुशंसा पर 15वे वित्त आयोग के अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत...

शिवरतन शर्मा की अनुशंसा पर 15वे वित्त आयोग के अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत 01 करोड़ 10 लाख 51 हजार की मिली स्वकृति

0

On the recommendation of Shivratan Sharma, approval of Rs. 01 crore 10 lakh 51 thousand was received under the untied grant of the 15th Finance Commission

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार क्षेत्र में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो रही है। अब तक लगभग 12 करोड़ की राशि का नगर विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है.। इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा नगर के लिए 15वे वित्त आयोग के अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत 01 करोड़ 10 लाख 51 हजार राशि की स्वीकृति मिली है।

Ro No- 13028/187

अनटाईड ग्राण्ट अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में मुख्य मार्ग से पानी टंकी फिलिंग फ्लाइट, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट, फिल्टर प्लांट एवं पम्प हाउस तक सीसी रोड निर्माण कार्य 23 लाख 88 हजार, वार्ड नम्बर 01 में फिल्टर प्लांट आउटलेट पाइप से मुख्य नाली तक सीसी नाली निर्माण 05 लाख 39 हजार, सुभाष वार्ड किशन साहू के घर से कश्यप सर्के के घर तक सीसी रोड 03 लाख 59 हजार, परसुराम वार्ड में 04 स्थानों पर आरसीसी नाली निर्माण 6 लाख 92 हजार, गांधी मंदिर वार्ड में जनपद पास मिश्रा के घर से मुख्य नाली तक आर सीसी नाली निर्माण 07 लाख 81 हजार, रामसागर वार्ड में ओवर ब्रिज के किनारे से नया बस स्टैंड तक पहुँच मार्ग सीसी रोड निर्माण 21 लाख 14 हजार, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में चर्च से नहर पुल चौक होते हुए मुख्य नाला तक नाली निर्माण 32 लाख 78 हजार की स्वीकृति मिली हैं.।

शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पुर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा उक्त निर्माण कार्यों से वार्ड रहवासियों को बारिश के दिनों में हो रही जल भराव की संकट एवं अन्य कठिनाइयों से निजात मिलेगा।

विदित हो कि भाजपा की सरकार बनने के 11 माह में ही शिवरतन शर्मा की सक्रियता से करोड़ो के विकास कार्यो की स्वीकृती लागतार क्षेत्र को प्राप्त हो रहा है।

जिसमे सिंमगा नगर पालिका बनने की अधिसूचना, दो जिला सहकारी मर्यादित बैंक खोलने की स्वीकृति, मोपका महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य, व्यवहार न्यायालय सिंमगा- भाटापारा में भवन निर्माण कार्य, शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पर सेमरिया अमलीडीह मार्ग निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री सडक योजना से सड़क नवीनीकरण का कार्य जैसे अन्य और भी करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों की राज्य सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकृति प्राप्त कर ली की गई है..
उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है..

क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी सभी हो रहे विकास कार्यो की स्वीकृति से प्रसन्नता है, राकेश तिवारी, सुनील यदु, आशीष जायसवाल, मोहन बांधे, राजा कामनानी, मनिंदर गुम्बर, योगेश अंनत,गोपाल देवांगन, कुंजराम कोशले, सतीश साहू, दिलीप यादव, मनीष मिश्रा, राजू पटेल, सिया साहू, आशिष पुरोहित, व्यास यदु, देवेंद्र साहू, अनिल चेलक, धन्नू यादव, पीताम्बर साहू, रवि वर्मा, सोमेश वर्मा, सुखदेव यदु, सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की सक्रियता और क्षेत्र के प्रति उनकी विकास परक सोच के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित किया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here