Today, Nagarkirtan was organised on the 555th Gurpurab (birth anniversary) of Guru Shri Guru Nanak Dev Ji, the founder of Sikhism.
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- स्थानीय गुरुद्वारा साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में पीछे सजे हुए वाहन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी प्रकाशमान प्रारम्भ हुआ , जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया , श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार बनाकर अभिनदंन किया गया , जगह -जगह संगतों के स्वागत किया गया , समाज के अध्यक्ष स. त्रिलोक सिंघ सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बंटी द्वारा संगतों को शाल भेंट आभार व्यक्त किया गया ,
बस स्टैंड चौराहे पर पंजाब से आये हुए गतका दल का शौर्य प्रर्दशन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा , फव्वारा चौक पर संगत के लिये जलपान की व्यवस्था की गई , यहीं पर विधायक इन्द्र कुमार साहू सतीश अग्रवाल , सुशील शर्मा एवं राकेश तिवारी जी आशीष जायसवाल द्वारा पंज प्यारों स्वागत किया गया , सम्मान स्वरूप समिति द्वारा उपस्थिति महोदयो का शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
नगरकीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहाँ सभी साधसंगत के लिये लंगर की व्यवस्था की गई थी
आसपास के क्षेत्र मारो , नवागढ़ , सरगांव , बलौदा बाजार , बैतलपुर के अलावा सिमगा से अनेक सामाजिक सदस्यों के साथ नगरकीर्तन में भाग लिया । उन सभी संगतों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्पूर्ण नगर कीर्तन व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का विषेश सहयोग रहा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बन्टी , अमरजीत सलूजा ग्रीन्स , हरप्रीत सलूजा राजू , हरमिन्दर सलूजा स. मनजीत सिंह सप्पल , स. बलवंत छाबड़ा , इंद्रजीत राणा , ,देवेन्द्र सचदेव , कन्हैया सेठी , स.परमजीत छाबड़ा , स.मंजीत छाबड़ा , स.हरभगवान गुंबर स. भाग सिंघ सलूजा , स.भगतसिंह छाबड़ा , गुलशन सचदेव , हरभगवान छाबड़ा , अमन छाबड़ा , रघबीर मक्कड़ , जनसहयोग स्वफूर्त प्राप्त हुआl