Home Blog आज सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 555...

आज सिक्ख पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 555 वें गुरपुरब (जन्मोत्सव) पर नगरकीर्तन का आयोजन किया गया

0

Today, Nagarkirtan was organised on the 555th Gurpurab (birth anniversary) of Guru Shri Guru Nanak Dev Ji, the founder of Sikhism.

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- स्थानीय गुरुद्वारा साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में पीछे सजे हुए वाहन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी प्रकाशमान प्रारम्भ हुआ , जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया , श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत द्वार बनाकर अभिनदंन किया गया , जगह -जगह संगतों के स्वागत किया गया , समाज के अध्यक्ष स. त्रिलोक सिंघ सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बंटी द्वारा संगतों को शाल भेंट आभार व्यक्त किया गया ,
बस स्टैंड चौराहे पर पंजाब से आये हुए गतका दल का शौर्य प्रर्दशन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा , फव्वारा चौक पर संगत के लिये जलपान की व्यवस्था की गई , यहीं पर विधायक इन्द्र कुमार साहू सतीश अग्रवाल , सुशील शर्मा एवं राकेश तिवारी जी आशीष जायसवाल द्वारा पंज प्यारों स्वागत किया गया , सम्मान स्वरूप समिति द्वारा उपस्थिति महोदयो का शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
नगरकीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सम्पन्न हुआ जहाँ सभी साधसंगत के लिये लंगर की व्यवस्था की गई थी
आसपास के क्षेत्र मारो , नवागढ़ , सरगांव , बलौदा बाजार , बैतलपुर के अलावा सिमगा से अनेक सामाजिक सदस्यों के साथ नगरकीर्तन में भाग लिया । उन सभी संगतों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्पूर्ण नगर कीर्तन व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का विषेश सहयोग रहा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अरुण छाबड़ा बन्टी , अमरजीत सलूजा ग्रीन्स , हरप्रीत सलूजा राजू , हरमिन्दर सलूजा स. मनजीत सिंह सप्पल , स. बलवंत छाबड़ा , इंद्रजीत राणा , ,देवेन्द्र सचदेव , कन्हैया सेठी , स.परमजीत छाबड़ा , स.मंजीत छाबड़ा , स.हरभगवान गुंबर स. भाग सिंघ सलूजा , स.भगतसिंह छाबड़ा , गुलशन सचदेव , हरभगवान छाबड़ा , अमन छाबड़ा , रघबीर मक्कड़ , जनसहयोग स्वफूर्त प्राप्त हुआl

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here