Home Blog बड़ी कार्रवाई, जिले के 44 संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी हटाए गए

बड़ी कार्रवाई, जिले के 44 संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी हटाए गए

0

Big action, 44 sensitive paddy procurement center incharges of the district were removed

कलेक्टर दीपक सोनी की सख्त कार्रवाई

Ro No- 13028/187

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,13 नवम्बर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर उप आयुक्त सहकारी एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले के 44 धान उपार्जन केन्द्रों को विगत वर्षो में हुए धान की अप्रत्याशित कमी, सुखत, अव्यवस्था, उपार्जित धान के निराकरण में लापरवाही एवं उदासिनता के आधार पर संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्रों के रूप चिन्हाकिंत किया गया है। धान खरीदी नीति अनुसार धान उपार्जन केन्द्रों में सुचारू रूप से धान खरीदी कार्यो का समुचित क्रियान्वयन कराये जाने के दृष्टिकोण से गत वर्ष 2023-24 में संलग्न उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को धान खरीदी कार्य से पृथक किया गया है। तथा समिति के अन्य सेवायुक्तो को धान उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अविलंब धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं धान खरीदी में संलग्न कर्मचारियों की नियुक्ति करना सुनिश्चित किया गया है।

44 संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र हटाए गए प्रभारियों में बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत कोहरौद से राम रजक, सरखोर गोपी, डमरू कृष्णा साहू, मरदा मनहरण साहू, अहिल्दा मेष कुमार साहू धाराशिव गोपाल साहू, डोगरीडीह रामकुमार साहू, करदा शिवदत्त साहू, सिरियाडीह गोविन्द पटेल, कोयदा करण लाल दिनकर, खैरा सुरेश शर्मा, भालुकोना सुरेश साहू, सुढेला रोमन पैकरा, बिटकुली विरेन्द्र साहू, लवन चन्द्रमौली गंधर्व, मुण्डा शेखर चंद साहू, कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत कुसुमसरा फणेद्र कुमार साहू, सेल महेश कुमार साहू, छान्छी संदीप कुमार वर्मा, कुम्हारी रामेश्वर प्रसाद वर्मा, हसुवा शिवप्रसाद साहू, टुन्ड्रा रामाप्रसाद साहू, नरधा सुखदेव साहू, देवरीनगेडी मिथलेश नायक, चान्दन भोलानाथ नायक,गोलाझर परमानन्द साहू, सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत सकलोर चन्द्रशेखर साहू, शिकारीकेसली शंकर लाल वर्मा, खपराडीह पीताम्बर वर्मा,भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत खैरा(निपनिया) प्रताप यदु, मल्दी विजय वर्मा, खैरी मूलचंद वर्मा,

पलारी विकासखण्ड अंतर्गत कोनारी राजेंद्र चेलक, सलौनी बलराम पटेल, कोसमंदा दुर्गा प्रसाद कन्नौजे, रेंगाडीह ललित साहू, खरतोरा अशोक भारद्वाज,बोहारडीह मनहरण साहू, वटगन परमानन्द बंजारे, सिसदेवरी कृष्ण कुमार फेकर, लच्छनपुर बिरेन्द्र साहू, बलौदी सुभाष मिश्रा, जारा पंचराम ध्रुव, छेरकापुर रूपराम सेन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here