Home Blog  कापू पुलिस ने छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी...

 कापू पुलिस ने छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेजा

0

Kapu police took prompt action in molestation case and sent the accused on remand

रायगढ़: । कापू पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़खानी की रिपोर्ट पर संवेदनशीलता बरतते हुए एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Ro No- 13028/187

घटना के संबंध में कल दोपहर बालिका के पिता ने थाना कापू में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 12 नवंबर देवउठनी त्यौहार की रात्रि करीब 10.00 बजे पड़ोसी के घर खाना खाने गया था, उसकी लड़की घर पर अकेले थी । थोड़ी देर बाद घर लौटने पर लड़की नहीं दिखी तो आसपास देखा थोड़ी दूरी पर लड़की और एक लड़का दिखे । लड़का इसे देखकर भाग गया, लड़की बताई कि लड़का अभिषेक टंडन इसे घर से जबरजस्ती स्कूल परिसर में लाकर बेइज्जती करने के नियत से छेड़खानी कर रहा था । थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा आरोपी युवक पर अप.क्र. 128/2024 धारा 331, 74 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर बालिका का निरीक्षक कमला पुसाम से कथन कराया गया और अपने स्टाफ के साथ आरोपित के घर छापेमारी कर आरोपी अभिषेक टंडन (19 साल) को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर रिमांड पर भेजा गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here