Accused arrested in molestation case, Pusaur police sent him on remand
रायगढ़: । नाबालिग बालिका से छेड़खानी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुसौर पुलिस ने आरोपित युवक महेश साव पिता अर्जुन साव (21 वर्ष) को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
घटना की रिपोर्ट 13 नवम्बर 2024 की रात थाना पुसौर में बालिका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 नवम्बर 2024 की रात लगभग 01 बजे लड़की छत स्थित बाथरूम में गई थी। वहीं, गांव का महेश साव मौजूद था, जिसने लड़की को गलत इरादे से पकड़ लिया और छेड़खानी की। लड़की के शोर मचाने पर घर के लोग दौड़कर छत पर पहुंचे, तो महेश साव छत से कूदकर भाग गया। कूदने के दौरान उसका मोबाइल गिर गया, जिससे पुलिस ने आरोपी की पहचान की।
पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने बताया कि आरोपी पर अपराध क्रमांक 273/2024, धारा 351(2), 74 बीएनएस, 8 पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बालिका ने यह भी बताया कि आरोपी मोबाइल पर उसे अस्वीकार्य बातें करता था।
प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए अपने स्टाफ के साथ तुरंत छापेमारी की और आरोपित महेश साव को गिरफ्तार किया। अपराध दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी और आरक्षक कीर्तन यादव शामिल थे।