300 to 400 grams more paddy is being taken from farmers:- Indra Saav
बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान,
ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत
सौरभ बरवाड़/भाटापारा::- विधायक इन्द्र साव ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण करने के पश्चात कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों से सुखत के नाम पर 300 से 400 ग्राम तक अतिरिक्त धान तौला जा रहा है,वही किसान बरदाने के लिए भटकते नजर आए।धान खरीदी केन्द्रों पर पीने के पानी ना कोई व्यवस्था है और ना किसानों के लिए बैठने या सर ढकने के लिए छत है। जिससे किसान वर्ग काफी नाखुश नजर आ रहे है।
किसानों के सुख दुख की सदैव चिंता करने वाले क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने विधानसभा क्षेत्र के निपनिया, मोपका, धनेली, एवं बिटकुली धान संग्रहण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान लगभग सभी संग्रहण केन्द्र में किसानों को किसी भी प्रकार की सुविधा ना देकर अन्नदाता किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है। ना तो पेयजल की व्यवस्था है और न किसानों के बैठने की व्यवस्था है। किसानों से सुखत के नाम पर 300 से 400 ग्राम अधिक तौल किए जाने पर विधायक साव ने अपनी नाराजगी जताते हुए सही नाप-तौल करवाने तथा बारदाना की कमी को दूर करने प्रबंधक एवं प्रभारी को निर्देश दिये हैं।
विधायक इंद्र साव ने बताया कि राज्य सरकार वारदाना की कही कोई कमी नहीं बोल कर किसानों को सिर्फ गुमराह कर रही है आज किसान वारदाना के लिए इधर-उधर भटक रहे है। बाजार से 30 रु. में कटा-फटा बारदाना लेने मजबूर है। सरकार द्वारा एकमुश्त 3100 रू. में धान खरीदी का पोस्टर लगा कर 2300 दिया जा रहा है। अंतर की राशि का भुगतान कब होगा इसकी जानकारी किसानों को देनें के लिए कोई भी अधिकारी जवाबदारी लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्र के कई संग्रहण केंद्रों में हमालो की कमी होने के कारण किसान को अपना धान बेचने के लिए हमाली का काम भी करने मजबूर होना पड़ रहा है। शिकायत करने पर किसानों की सहमति की बात कही जा रही है और किसानों से सहमति पत्र में हस्ताक्षर लिया जा रहा है कि हम 200 ग्राम या 300 ग्राम ज्यादा धान देंगे । वही उससे ज्यादा धान तौलने की बात प्रबंधक से पूछने पर हमें ऊपर से आदेश है कहा जा रहा है,ये ऊपर से किसका आदेश है,कोई बताने को तैयार नहीं है,जिससे क्षेत्र के किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।
उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि जीत्तू ठाकुर, कुलेश्वर वर्मा, राजकुमार घृतलहरे,कामता रावत , निलकुमार वर्मा, योगेश पाल, श्रीराम निषाद, धजाराम साहू गुडाघाट, राजकुमार, धृतलहरे मोपका,भुनेश्वर साहू, खुमेश साहू, बसंत मानिकपुरी खपरी चिरंजीवी वर्मा, कुंदन वर्मा दिलहरण वर्मा, हरबंश डेहरी, घनश्याम डेहरी, बिहारी नेमदास मिरि, प्रदीप कोशले, मालिकराम वर्मा , शत्रुहन ध्रुव, सेन निपानिया चेतन निषाद, छत्रपाल ध्रुव, दुलेश साहू, कोमल साहू पासीद विनोद श्रीवास्तव धनेली सहित किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे l उक्त जानकारी जीत नारायण साव के द्वारा दी गई l