सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (त्रिस्त० पंचायत) दीपक सोनी ने छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1994 के अध्याय-3 के नियम 13 एवं 14 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए त्रिस्त०पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए जनपद पंचायत बलौदाबाजार,भाटापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल,के निर्वाचन कार्य हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत बलौदाबाजार के लिए रिटर्निंग ऑफिसर राजू पटेल, तहसीलदार बलौदाबाजार,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अक्षय कुमार तिवारी नायब, तहसीलदार बलौदाबाजार श्री पी सी पटेल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाजार, जनपद पंचायत भाटापारा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमति प्रेमा मिंज अति० तहसीलदार भाटापारा सहायक रिटर्निग ऑफिसर अभिषेक अग्रवाल,नायब तहसीलदार हिमांशु वर्मा मुख्यकार्यपालन अधिकारी भाटापारा, सिमगा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर अनिरूद्ध मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार सिमगा,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिलीप कुमार सामल,नायब तहसीलदार सुहेला, अमित दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा,पलारी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर लीलाराम कंवर, तहसीलदार पलारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चुम्मनलाल ध्रुव,नायब तहसीलदार पलारी, रोहित नायक मुख्यकार्यपालन अधिकारी पलारी कसडोल के लिए रिटर्निंग ऑफिसर विवेक पटेल, तहसीलदार कसडोल,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती निशा वर्मा नायब तहसीलदार लवन,कमलेश कुमार साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी कसडोल को बनाया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में किसी भी अधिकारी का स्थानान्तरण होने पर संबंधित पदस्थ अधिकारी द्वारा उक्त कार्य का निर्वहन करेंगे।
