Home Blog जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत शराब पीकर वाहन चलाने...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही के लिए चलाया गया विशेष अभियान

0

District Balodabazar-Bhatapara Police launched a special campaign under “Operation Vishwas” to take action against drunk drivers

● * दिनांक 03.12.2024 को सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 13 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर, किया गया उनके वाहन जप्त*

Ro No- 13028/187

● चेकिंग अभियान में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा भारी वाहन, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन चालको की, की गई चेकिंग
● जप्त वाहनों को विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा प्रस्तुत

● ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग करते हुए पकड़ा गया, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 03.12.2024 को जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान संपूर्ण अभियान में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ भारी वाहन, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से परीक्षण कर 13 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पकड़ा गया है, जिनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनके वाहन जप्त किया गया है।

उक्त जप्त सभी 13 वाहनों को विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ऊपर सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमो का पालन करें किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here