Home Blog तांदुला परियोजना के कार्यों के लिए 3.92 करोड़ रूपए स्वीकृत

तांदुला परियोजना के कार्यों के लिए 3.92 करोड़ रूपए स्वीकृत

0

Rs 3.92 crore approved for the works of Tandula project

रायपुर / राज्य शासन ने बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला की तांदुला परियोजना के अंतर्गत आनंदगांव माईनर के रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए तीन करोड़ 92 लाख 6 हजार रूपए स्वीकृत किए है। सिंचाई योजना के कार्य पूर्ण होने पर योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 584.22 हेक्टेयर क्षेत्र के विरूद्ध 274.44 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Ro No- 13047/60

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here