Bring speed in making cards for beneficiaries above 70 years of age under Ayushman Vaya Vandan Yojana – Collector Kartikeya Goyal
19 से 24 दिसंबर तक जिले में मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह, कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
जल जीवन मिशन में टंकियों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता, विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिटरिंग
ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाने के निर्देश
कलेक्टर श्री गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों का कार्ड निर्माण/अपडेशन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस योजना से 70 वर्ष या अधिक उम्र के हर हितग्राही को 5 लाख तक उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ब्लॉकवार हितग्राहियों की सूची तैयार कर कार्ड निर्माण में तेजी लाने और लोगों के बीच इसका समुचित प्रचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा। रायगढ़ शहर में जिला अस्पताल के साथ यह कार्ड निर्माण के लिए एक अन्य सेंटर शुरू करें। साथ ही गार्डन, पाक्र्स इत्यादि भीड़ वाले स्थानों में भी कैंप लगाएं। जिससे जिले के हितग्राहियों के कार्ड निर्माण का काम शीघ्र पूरा किया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर श्री गोयल ने ब्लड डोनेशन कैंप के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैंप से एकत्र होने ब्लड यूनिट मरीजों को नि:शुल्क वितरित किया जाना होता है। इस बात का विशेष खयाल रखा जाए।
कलेक्टर श्री गोयल ने धान खरीदी केंद्रों समुचित सुविधाओं के साथ धान को बारिश से सुरक्षित रखने कैप कवर से ढकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिया। अधिकारियों को भौतिक सत्यापन के दौरान इसकी जांच के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने मनरेगा के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यों की पूर्णता और लंबित होने के संबंध में विभागों से जानकारी ली। स्वीकृति प्राप्त कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने केसीसी निर्माण के बारे में भी विभागीय प्रगति की जानकारी ली। घरघोड़ा और लैलूंगा में कृषि विभाग द्वारा पिछले सप्ताह के दौरान अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री गोयल ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ देने केसीसी निर्माण का काम पूरी गंभीरता से सभी संबंधित विभागों द्वारा किया जाए। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने टीएल बैठक में कलेक्टर सीएम जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर श्री गोयल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत टंकियों के निर्माण के बारे में समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अभी जल जीवन मिशन के तहत टंकियों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभागीय अधिकारी जहां काम चल रहा है उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग करें। जिससे हर हफ्ते लक्षित प्रगति के अनुसार काम होना चाहिए। टंकियों का काम जितनी जल्द पूरा होगा उतनी जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम में लापरवाही कर रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री गोयल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना अंतर्गत जिले में चयनित ग्राम में योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार के कार्यक्रम के तहत जिले में आगामी 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत सभी विभागों द्वारा जमीनी स्तर तक शासकीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने शिविरों और आउटरीच कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए।
अपार आईडी निर्माण की हुई समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने अपार आईडी कार्ड निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने धरमजयगढ़ और रायगढ़ ब्लॉक में अच्छी प्रगति के लिए सराहना की। साथ हो घरघोड़ा में प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने अपार आईडी बनाने में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में सभी एसडीएम और तहसीलदारों को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए।
ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री गोयल ने ठंड से बचाव के लिए नगर निगम को नियमित रूप से अलाव जलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लोगों के रुकने के लिए रैन बसेरे में इंतेजाम करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया।