One year of good governance: Disabled artists, sportspersons and senior citizens were honoured in a programme organised by the Social Welfare Department
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन को एक वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग कलाकारों, खिलाडिय़ों, प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन गत दिवस आशा निकेतन वृद्धाश्रम में किया गया। जिसमें लगभग 400 हितग्राही, बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नंदा सरकुलेशन बडग़ाँव के दृष्टिबाधित कु.फनेश्वरी सिदार, पवन कुमारी राठिया, अल्फा कुजुर, मनोज कुमार बेहरा, कन्हैया साहू, मौसम चन्द्रवंशी द्वारा गीत एवं नाट्य की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार जय बुढ़ी माई समाज सेवी संस्था के दृष्टिबाधित बालकों के द्वारा नशामुक्ति पर गीत एवं नाट्य प्रस्तुत किया गया। जिनमें समीर सिदार, पुष्पकार, अजय, प्रकाश यादव ने भाग लिया। विशेष विद्यालय उम्मीद कौहाकुण्डा रायगढ़ के कु.रानी, कु.प्रिति, कु.करिश्मा, संजू, विक्की, दीपक द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया गया। जिन्हें मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आशा प्रशामक देखभाल गृह रायगढ़ की संचालिका श्रीमती जस्सी फिलिप को एवं श्रीमती सुमन सिंह ठाकुर को संगीत एवं नाट्य क्षेत्र के लिए शाल-श्रीफल, मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में प्रावीण्य सूची में अंक प्राप्त करने पर सरस्वती शिशु मंदिर रायगढ़ के दिव्यांग छात्र मिनसार हुसैन को व्हील चेयर, मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों में श्री कृष्ण समाज सुधार नाट्क मंडली ग्राम तेतला, विकासखण्ड पुसौर के कलाकारों द्वारा भागवत संकीर्तन द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें श्री बंशीधर भोय, श्री उपेन्द्र कुमार भोय, श्री नंदलाल श्रीवास, श्री बृहस्पति पाव, श्री सचिदानंद प्रधान, श्री गणेश राम सिदार शामिल थे। आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डेय, श्रीमती सुमन सिंह ठाकुर, श्रीमती जस्सी फिलिप, श्री सिद्धांत सिंह मोहन्ती, श्री मनोहर लाल नंदा सहित बच्चे, वरिष्ठ नागरिक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रतिभाशाली खिलाडियों को किया गया सम्मानित
समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ द्वारा संचालित संस्था उन्नायक सेवा समिति घरौंदा के विष्णु सहाय को मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने नेशनल चैम्पियन पावर लिफ्टिंग में 02 गोल्ड मेडल एवं एक कांस्य पदक जीता है जो कि अब भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने की तैयारी में है। उन्नायक सेवा समिति घरौंदा ही इन्द्रजीत साहू, अनुराग कुमार नेशनल फ्लोर बॉल में चयन होने पर एवं दुर्गा बंगाली, माया दास, नेहर साहू ने नेशनल फ्लोर बॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया, इन्हें मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।