Home Blog भाजपा जिलाध्यक्ष जालान ने कांग्रेसियों के लिए अपशब्दों व भड़काऊ भाषण प्रयोग...

भाजपा जिलाध्यक्ष जालान ने कांग्रेसियों के लिए अपशब्दों व भड़काऊ भाषण प्रयोग करने से एफ आई आर दर्ज की मांग

0

BJP District President Jalan demanded registration of FIR against Congressmen for using abusive language and provocative speech

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में भाजपा कांग्रेस की लड़ाई अब तेज हो गया है दोनों पार्टियां एक दूसरे पर एफआईआर कराने थाना पहुँच चुके है कांग्रेस जन ने आज 22 / 12/ 2024 को कोतवाली थाना में जिला के भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के खिलाफ थाना में एफआईआर की मांग की जिसमे उल्लेखनीय है सुभाष जालान ने भड़काऊ भाषण में संबोधित करते हुए कांग्रेसियों के विरूद्ध अपशब्दों का प्रयोग कर कांग्रेसियों को गाय बांधने वाले गेरवा से बांधकर गौठानों में रखने के भड़काऊ भाषण देकर अपमानित किया है । गौठानों का निर्माण की परिकल्पना छ.ग. शासन राज्य में कांग्रेस सरकार ने गौ माताओं के रक्षा एवं सुरक्षा हेतु गांव-गांव में गौठानो का निमार्ण करने का प्रयास कर यथा संभव क्रियांन्वयन किया । उनकी निंदा करते हुए सभी कांग्रेसियों को उन्ही गौठानो में गाय बांधने के गेरवा से बांधकर रखा जावेगा कहा गया है । जिसका विडियो सोशल मिडिया युट्यूब में स्वयं व उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा फेसबुक व्हाट्सअप में वायरल किया जा रहा है ।
उक्त अपशब्द का प्रयोगकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओ को उकसाते हुए कांग्रेसियो को गेरवा से बांधने जैसे कार्य करने हेतु आवाहन किया है, उपरोक्त अध्यक्ष के बातों व अपील का असर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर पड़ता है।
पुरानी वीडियो इसकी पुष्टि खबर निरिक्षण नहीं करता
राम नाथ सिदार (उपाध्यक्ष नगरपालिका) ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के भाषण से जिले में शांति भंग हो सकती है, तथा अप्रिय घटना घट सकती है, मै अनुसूचित जन जाति वर्ग से आता हूँ व वर्तमान में नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष पद में जनसेवा कार्य कर रहा हूँ,साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता हूं कांग्रेस के विचार धाराओं से अभीभूत होकर कार्य करता हूँ। उपरोक्त सोशल मिडिया पर विडियों देखने पर मैं ही नही पुरे कांग्रेसी विचारधारा के लोग अत्यंत हि आहत होकर क्षुब्द व पीड़ित महसूस कर रहे है। इस तरह के जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा दी गई भाषण व कांग्रेसियों को अपमानित करने वाले शब्दों से हम कांग्रेसी अत्यंत हि दुःखी होकर आक्रोसित है। ऐसे दंगा व भड़काऊ भाषण तथा घृणता फैलाने वाले के विरूद्ध उचित दंण्डात्मक कार्यवाही करने यह आवेदन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।सोशल मिडिया में वायरल हो रहे विडियों एवं भाषण का पेनड्राइव आवेदन के साथ संलग्न है। आवेदन में हस्ताक्षरित सभी कांग्रेसी पीडीत भी है , उपरोक्त विडियों को आज दिनांक 22/12/2024 को देखने व सुनने के बाद तत्काल यह रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here