Congress members paid tribute to former Prime Minister
उनकी विशिष्ट सेवा और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा::- इंद्र साव






सौरभ बरवाड़/भाटापारा::- देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर स्थानीय कांग्रेस भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया,इस दौरान उपस्थित कांग्रेस जनों ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 2 मिनट मोन रहकर श्रद्धांजलि दी।
स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित शोक सभा में विधायक इंद्र साव ने कहा कि हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है जिसने अपने नाम का लोहा पूरे विश्व में मनाया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने अपार बुद्धि और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. हमने एक और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे।श्री साव ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी विशिष्ट सेवा और असाधारण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, ईश्वर सिंह ठाकुर, सुशील शर्मा, सतीश अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा,रोशन हबलानी,राजकुमार शर्मा,राधेश्याम शर्मा,आलोक मिश्रा,नानू सोनी,संजय बघेल,मोहन केशरवानी गोपाल शर्मा, राजा तिवारी,मनमोहन निषाद, धनंजय तिवारी, शैलेन्द्र अहिरवार,शरीफ खान,मनहरण वर्मा,राजेश जगवानी, लक्ष्मी पाण्डेय,अशोक तिवारी,अशोक तिवाड़ी, सचिंद्र शर्मा,शादाब जलियांवाला,पूर्णिमा श्रीवास, दानी भाट मनीष पंजवानी, राजेंद्र वर्मा घनाराम साहू, पुरुषोत्तम साहू,ईश्वर सेन,संजय सेन,नदीम भाटी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।