Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार मौऊचर मशीन से चेक करके खरीद रही धान

छत्तीसगढ़ सरकार मौऊचर मशीन से चेक करके खरीद रही धान

0

मस्तुरी संस्था प्रबंधक प्रबंधक की अनूठी पहल

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी।छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्र मे मौऊचर मशीन से धान की कच्चा सूखा चेक करके खरीदी की जा रही है ।आप को बता दे की जब धान की कटाई होती है तो धान को बिना सुखाए कई किसान धान मंडी ले आते है जिससे सरकार को काफी नुकसान भी होती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब किसी भी किसान का धान खरीदने से पहले उसे मौऊचर मशीन से चेक करके ही खरीदेगी ताकि धान की गुणवत्ता का पता लगाया जा सके। जब किसान धान को मंडी लेकर आते है और जब पता चले की उसका धान गुणवत्ता मिलती है तो किसानो का भी काफी नुकसान होता है, जैसे की किसान अपने धान को मजदूर करके किसी साधन से मंडी लाते है और उसे फिर वापस ले जाना पड़ता है जिससे समय के साथ पैसे का नुकसान होता है इसी को ध्यान मे रखते हुए मस्तूरी संस्था प्रबंधक मनोज रात्रे ने गांव गांव जाकर किसानों की मौऊचर मशीन से धान को चेक कर रहे है, ताकि किसानो को परेशानी न हो और धान को मंडी से दुबारा घर ले जाना न पड़े। इसी करना मनोज ने अपने अन्य कर्मचारियों के साथ ग्राम पेंडरी कोनी मस्तूरी के किसानों के घर जाकर माइश्चर मशीन से धान की गुणवत्ता को चेक कर रहे हैं जिससे किसानों को खान खरीदी केंद्र में लाने के बाद वापस ले जाना मत पड़े इससे किसानों में खुशी के साथ राहत महसूस हो रही है

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here