Home Blog Gold की तस्करी मामले में अभिनेत्री Ranya Rao को नहीं मिली जमानत!...

Gold की तस्करी मामले में अभिनेत्री Ranya Rao को नहीं मिली जमानत! जानिए क्या कहा कोर्ट ने…..

0

 

Actress Ranya Rao did not get bail in the gold smuggling case! Know what the court said…..

Ro.No - 13073/128

आर्थिक अपराधों के विशेष न्यायालय ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है.

कोर्ट ने कहा है कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं. अब उनके वकील सत्र न्यायालय का रुख करने की योजना बना रहे हैं.

न्यायाधीश विश्वनाथ सी गौडर की अध्यक्षता वाली अदालत ने अभियोजन पक्ष से सहमति जताई कि रान्या को न्यायिक हिरासत में रहना चाहिए.

रान्या को एक हाई-प्रोफाइल सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने आर्थिक अपराधों के विशेष न्यायालय का रुख किया, जहां उनकी याचिका फिर से खारिज कर दी गई. उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद, रान्या की कानूनी टीम सत्र न्यायालय में राहत के लिए जाने की तैयारी कर रही है. जब तक उनकी जमानत याचिका पर फैसला नहीं आता, तब तक वह न्यायिक हिरासत में रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here