रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव का परिणाम बस आनेवाला ही है । प्रदेश भर की निगाहें जिन चुनिंदा सीटों पर टिकी हुई हैं उनमें से रायगढ़ विधानसभा सीट भी है । रायगढ़ सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक का सीधा मुकाबला भाजपा के महामंत्री , पूर्व आई ए एस और यूथ आइकन ओपी चौधरी से है । इस वजह से यह सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है । आपको बता दें कि गत दिनों विभिन्न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं । पर , भाजपा नगर दक्षिण मंडल के उपाध्यक्ष , वार्ड नंबर 35 के छाया पार्षद और जूटमिल शक्ति केंद्र के संयोजक जितेंद्र नाथ निषाद ने ताल ठोक कर इस बात का एलान किया है कि प्रदेश के चुनावी नतीजे चाहे जो भी हों , पर रायगढ़ विधानसभा में तो खिलेगा कमल ही और ओपी चौधरी की जीत रायगढ़ में इतिहास रच देगी । श्री निषाद ने कहा है कि हमने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के लिए जो किया है उसे लेकर हमें अपने आप पर जनता पर पूर्ण रूप से विश्वास है कि भाजपा की जीत का अंतर जबरदस्त होगा। जितेंद्र निषाद ने कहा कि ओपी चौधरी आज ना केवल युवाओं की बल्कि समाज के हर वर्ग की पहली पसंद हैं । उन्होंने आई ए एस रहते हुए प्रदेश के विकास के लिए , प्रदेश के युवाओं के लिए , शिक्षा के लिए जो कार्य किए वे अभूतपूर्व हैं । उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है । युवा वर्ग उनसे अनुप्राणित है और उन्हें अपना आदर्श मानता है । सभी की यही इच्छा है कि ओपी चौधरी चुनाव में जीतें तभी रायगढ़ का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा । भाजपा और ओपी चौधरी का घोषणापत्र इस बात को रेखांकित करता है । रायगढ़ को जनता ने रायगढ़ के विकास के लिए ओपी चौधरी को जिताने की ठानी है और आगे तो अब कहानी है । ओपी चौधरी की जीत नए रायगढ़ की दशा और दिशा तय करेगी ।




