Home छत्तीसगढ़ गांव गांव में सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है क्रिकेट ::- विधायक...

गांव गांव में सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है क्रिकेट ::- विधायक इंद्र साव

0

 

सौरभ बरवाड़/भाटापारा :: ग्रामीण अंचलों में पूर्व में सबसे ज्यादा खेल खेले जाने वाला कबड्डी माना जाता रहा है लेकिन बदलते वर्तमान परिवेश में अगर कोई खेल सबसे लोकप्रिय है तो वो क्रिकेट हो गया है।उक्त बाते क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने ग्राम सूरजपुरा में बाबा सधागीर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
विधायक इन्द्र साव ने कहा कि आज क्रिकेट खेल की दीवानगी ने इतनी खूबियां बटोरी है कि इस खेल ने अमेरिका जैसे देश में भी अपने प्रशंसक खड़े कर दिए है और वहां के खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम विश्व के कई देशों में भी अपनी छाप छोड़ दी है।देश विदेश के बाद इस क्रिकेट की दीवानगी ने गांव गांव में अपनी दस्तक दे दी और ब्लॉक का कोई ऐसा गांव नहीं बचा होगा,जहां इस खेल को खेलने वाले युवा खिलाड़ी या प्रशंसक ना हो।विधायक श्री साव ने कहा कि कोई भी खेल हो वो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ,लालायित करता है।खेल में कोई हारता नहीं,बल्कि सीखता है और हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए।विधायक श्री साव ने खर्री इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम को विजेता एवं दावनबोड़ क्रिकेट क्लब की टीम को उपविजेता का पुरस्कार वितरण करते हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया ।
इस आयोजन में मुख्य रूप से मनहरण वर्मा, राजा वर्मा, परमेश्वर यदु उप सरपंच, नूतन वर्मा, चन्दू लाल यदु, अरूण यादव, मनी वर्मा, अनिल पाल, गणेश पाल, लोकेश वर्मा, मनोज यदु, राजेन्द्र पाल, गोविंद वर्मा सरपंच दावनबोड़, रामप्रसाद यदु, नेतराम वर्मा, उकेराम वर्मा, अभिषेक वर्मा, एलन वर्मा, शंकर संवरा सहित ग्रामीणजन का विशेष योगदान रहा।

Ro.No - 13073/128

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here