No drone fly zone area declared at helipad site during Chief Minister’s visit
रायपुर / तातापानी महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी 2025 को जिलो के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान पुलिस लाईन बलरामपुर हेलीपैड, हाई स्कूल ग्राउण्ड तथा कार्यक्रम स्थल तातापानी के 500 मीटर की परीधि को चारों ओर नो ड्रोन फ्लाई जोन एरिया घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
Ro.No - 13259/133
