Home Blog प्रभु राम हम सभी के लिए आदर्श है अमर सुल्तानिया

प्रभु राम हम सभी के लिए आदर्श है अमर सुल्तानिया

0

Lord Ram is an ideal for all of us Amar Sultania

साकेत तिवारी ग्राम पुटपुरा में अयोध्या राम मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम पूटपुरा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई और बनारस से आए हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन शुरू हुआ शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जन सेवक और भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने श्रीफल तोड़कर और मंच का परदा खोलकर प्रथम आरती किया इस अवसर पर सुल्तानिया ने कहा की हमें राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए रामायण में हमें रिश्तो को कैसे निभाया जाता है यह हमें सीखने को मिलता है और लीला होने से आज के बच्चे धर्म के प्रति जागरूक होंगे और सनातन धर्म को समझेंगे रामलीला शुभारंभ समारोह में प्रमुख रूप से ग्राम के मालगुजार पूर्व सरपंच जवाहर तिवारी साकेत तिवारी दीपक तिवारी संजय तिवारी राधेश्याम शास्त्री नवदीप तिवारी अरुण राठौर उप सरपंच युवा नेता भुनेश्वर राठौर राकेश यादव अशोक राठौर पंच गुरुदत्त गोस्वामी विनय यादव गंगाराम ढीमर भरत राठौर अमर यादव कृष्ण यादव किशोर राठौर अमरनाथ राठौर रामकिशोर यादव रामचरण राठौर एवरेश राठौर सोनू तिवारी आशु राठौर लाल राठौर सौरव तिवारी बरत यादव अंशु गोस्वामी सहित ग्राम वासी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here