People are getting government facilities sitting at home, now get documents like ration card, birth certificate made sitting at home
रायगढ़। मोर संगवारी योजना से लोगों को सिर्फ एक कॉल से उनके घरों तक सुविधाएं पहुंच रही है। इस योजना के जरिए लोग जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड , आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे 27 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते है । रायगढ़ निगम द्वारा योजना के संचालन से अब तक 10279 लोगों को उनके घरों में जाकर विभिन्न प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड प्रदान किया गया है।






निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय निर्देशन में अब तक 16 हजार से अधिक कुल अपॉइंटमेंट की जा चुकी है, जिसमें 15 हजार से अधिक फील्ड विजिट किया जा चुका है। साथ ही अब तक 4978 कुल ऑनलाइन राजस्व प्रकरण अप्रूव्ड किया जा चुका है, जिसमें 4972 डिलीवर की जा चुका है। अभी तक 10282 कुल ऑनलाइन प्रकरण अप्रूव्ड किया जा चुका है, जिसमें 10279 डिलीवर हो गया है। यह सेवाएं सभी कार्यदिवस में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होती है । योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर संगवारी घर पहुंच कर योजना से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे । इसके लिए कोई भी घर बैठे टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल कर संपर्क कर सकते हैं ।