बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छ्ग शालेय शिक्षक संघ बस्तर संभाग के प्रवक्ता एवं बीजापुर के जिला सचिव कैलाश चन्द्र रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दिनाँक 07.11.23 को बस्तर संभाग छग शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल नव पदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव से भेंट कर सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ से स्वागत सत्कार किया गया । बाद ज्ञापन सौंपा गया। संगठन द्वारा माँग की गई है कि संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा 01 दिसम्बर 2023 को जो पदक्रम सूची शिक्षक एल बी टी एवं ई संवर्ग की जारी की गई है। उसमे गंभीर त्रुटियाँ हैं जिसमे 1998, 2005 मे नियुक्त शिक्षकों से ऊपर 2006, 2010, 2013, 2015, 2018 मे नियुक्त शिक्षकों को वरीष्ठता दी गई है। प्रदेश के समस्त संविदा शिक्षकों को 01 मई 2005 से शिक्षा कर्मी बनाया गया है। माँग की गई है कि इनकी वरिष्ठता 01 मई 2005 से ही मानी जावे। इस संबंध मे सयुक्त संचालक से निवेदन किया गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय अटल नगर रायपुर द्वारा जारी वरिष्ठता सूची दिनांक 26.09.2023 का अवलोकन किया जा सकता है, जिसमे प्रथम नियुक्ति तिथि एवं शिक्षक एल बी के पद पर पदोन्नति दिनांक से वरीष्ठता दी गई है। ज्ञापन का अध्ययन करने के बाद संयुक्त संचालक द्वारा तत्काल नये सिरे से सूची बनाने का निर्देश संबंधित शाखा के लिपिकों को दिया वा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही सुधार कर नयी सूची बनायी जायेगी। संभाग के सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु भी चर्चा की गई इस पर बताया गया कि मंत्रालय स्तर से आदेश आने पर ही पदोन्नति की कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल मे रूद्र प्रताप झाड़ी, कैलाश चन्द्र रामटेके, विजय चापड़ी, विकाश चंद्रकार शामिल थे।